करबला में मिली कल से गायब नितिन शर्मा की नग्न अवस्था में मिली लाश,पुलिस जांच में जुटी

करबला में मिली कल से गायब नितिन शर्मा की नग्न अवस्था में मिली लाश,पुलिस जांच में जुटी

शिवपुरी….फिजिकल थानांतर्गत करबला में युवक नितिन शर्मा की अर्द्धनग्न अवस्था में लाश मिली है । नितिन शर्मा कल सुबह 5 बजे से घर से गायब था चूंकि वह रेत बेचने का काम भी करता था इसलिए सुबह ही घर से निकल जाया करता था। पुलिस को सूचना मिली कि करबला में किसी युवक की लाश पड़ी हुई है
पुलिस ने जाकर जब पतरसी की तो लाश नितिन शर्मा की निकली । पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार अवध हॉस्पिटल के पास रहने वाले नितिन शर्मा कल सुबह 5 बजे घर से निकला था चूंकि वह रेत बेचने का काम भी करता था इसलिए सुबह जल्द ही घर से निकल जाया करता था । जब नितिन घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने नितिन की गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को दी । पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए नितिन की सीडीआर निकल वाई जिसमे किसी महिला का नंबर भी जांच में लिया गया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की करबला में कोई लाश पड़ी हुई है पुलिस ने जाकर जांच की तो वह नितिन शर्मा की ही निकली । नितिन के शरीर पर चोट के निशान है इससे स्पष्ट होता है कि नितिन की हत्या कर लाश को फेंका गया है । पुलिस ने करबला से लाश निकलकर जांच शुरू कर सी है । पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही हत्यारों तक पहुंच जायेगी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें