आज शाम छह बजे से थम जाएगा चुनावी शोर, अब प्रत्याशी डोर टू डोर विना शोरगुल के जनसंपर्क करेंगे प्रत्याशी, बाहरी लोगों को छोड़ना होगा लोस क्षेत्र

आज शाम छह बजे से थम जाएगा
चुनावी शोर, अब प्रत्याशी डोर टू डोर विना शोरगुल के जनसंपर्क करेंगे प्रत्याशी, बाहरी लोगों को छोड़ना होगा लोस क्षेत्र

शिवपुरी…. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत जिले में 7 मई को मतदान होना है। नियमानुसार आज रविवार शाम छह बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा।।अब न तो रोड शो हो सकेंगे और न ही जनसभाएं। अब न तो लाउडस्पीकरों को शोर सुनाई देगा और न ही कार्यकर्ताओं की टोलियां जनसंपर्क करते हुए नजर।आएंगी। प्रत्याशी सिर्फ डोर-टू-डोर ही
जनसंपर्क कर करेंगे। कार्यकर्ता भी झुंड में प्रचार के लिए नहीं जा सकेंगे।।प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता के पालन के संबंध में।प्रशासन और प्रेक्षकों की कड़ी नजर।रहेगी। प्रशासन ने बाहरी लोगों को
शुक्रवार पांच बजे तक जिला छोड़ने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए थे। मतदान के पहले ऐसे सभी लोगों को यहां से बाहर जाना पड़ेगा जो जिले के निवासी नहीं हैं या फिर इस लोकसभा।क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र।गुना में शिवपुरी जिले की तीन
विधानसभा शिवपुरी, पिछोर और।कोलारस शामिल हैं, जबकि गुना जिले।की बमोरी और गुना विधानसभा और।अशोकनगर जिले की तीन विधानसभा।अशोकनगर, चंदेरी और मुंगावली।शामिल है। इन आठ विधानसभा में 18।लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे।
तीसरे चरण के मतदान में 07 मई को सुबह 7 बजे से शाम 06 बजे तक।संसदीय क्षेत्र गुना के लिए मतदान।संपन्न कराया जाएगा।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी।अनुसार शिवपुरी में कुल 262244।मतदाता, पिछोर में 269444, कोलारस।में 254721 और गुना में 238687,।बमोरी में 227933 मतदाता हैं।।अशोकनगर जिले की विधानसभा चंदेरी।में 199558, मुंगावली में 216559 और।अशोकनगर विधानसभा में 220405।कुल मतदाता सहित 18 लाख 89 हजार।551 कुल मतदाता हैं।।इसमें से 983889 पुरुष 905614।महिला मतदाता और 48 थर्ड जेंडर श्रेणी के मतदाता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें