खनिज खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद,मेडिकल कॉलेज के पीछे खुलेआम चल रहा है खनन,खनिज विभाग ने साधी चुप्पी

खनिज खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद,मेडिकल कॉलेज के पीछे खुलेआम चल रहा है खनन,खनिज विभाग ने साधी चुप्पी

शिवपुरी….शिवपुरी तहसील अंतर्गत इन दिनों अनेक स्थानों पर खनिज माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन को अंजाम दिया जा रहा है। अवैध उत्खनन करने वालों द्वारा बेधड़क होकर खनिज संपदा को खोदा जा रहा है।

देखें वीडियो👇👇👇👇

खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग की मॉनिटरिंग के अभाव में उक्त अवैध कार्य बदस्तूर जारी है। बिना अनुमति इस कार्य से शासन को बड़ी मात्रा में राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है। एक और सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है कि प्रदेश में कहीं भी अवैध खनन नहीं होगा। लेकिन शिवपुरी में खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद है कि वे खुलेआम दिन दहाड़े अवैध खनन कर रहे है । मेडिकल कॉलेज के पीछे सी एम राइज स्कूल का काम भी चल रहा है । सी एम राइज स्कूल में हजारों क्यूबिक मीटर मुरम की भराई की गई है । स्कूल बनाने वाले ठेकेदार ने वही से मुरम खोदकर पूरा भराव कर दिया है । लेकिन खनिज विभाग के अधिकारियों को आज तक वहां जाने की जहमत नहीं उठाई। बताया जाता है कि इस अवैध मुरम उत्खनन के पीछे खनिज विभाग को एक मोटी रकम दी गई है ।

वन विभाग की पार्क के अंदर बनाई जा रही है अवैध बोल्डर खंडों से बाउंड्री बॉल
माधव नेशनल पार्क में एक 14 किलोमीटर लंबी बाउंड्री बॉल बनाई जा रही है । इस बाउंड्री बॉल में सारा पत्थर अवैध उत्खनन द्वारा लगाया जा रहा है । यदि बाउंड्री वॉल बनाने वाले ठेकेदार से एक भी ट्रॉली की रॉयल्टी मांग ली जाय तो शायद ही वे दे पाए । आज मीडिया द्वारा मेडिकल कॉलेज के पीछे जब पत्थर खोद रहे मजदूरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये सारा पत्थर फॉरेस्ट की बाउंड्री के लिए जा रहा है । इस संबंध में जब जिला खनन अधिकारी प्रमोद शर्मा को फोन लगाया गया तो उन्होंने कहा वे टीम भेज रहे है । आधा घंटे में वहां टीम पहुंच जाएगी ।लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा इसके बाद खनिज इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास को इस पूरे मामले से अवगत कराया गया तो इंस्पेक्टर ने कहा हम आ रहे है फ्रंट पेज की टीम ने पूरे तीन घंटे वहां रुककर खनिज इंस्पेक्टर का इंतजार किया लेकिन श्रीवास साहब को वहां आने की फुरसत ही नहीं मिली ।

जब हमने खनिज विभाग के कार्यालय जाकर खनिज इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास को इस अवैध उत्खनन की शिकायत की तो खनिज इंस्पेक्टर ने कहा मेरे पास कोई फोर्स नहीं है मैं अकेला कैसे कार्यवाही करूं मैं कोई भी कार्यवाही करने में असमर्थ हूं आप जाकर कलेक्टर से इसकी शिकायत करिए ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें