रजिस्ट्री करवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद रजिस्ट्रार कार्यालय पर हुई जमकर मारपीट पीड़िता वोली – महिला और शराव का आदी बनाकर सरपंच पति करवा रहा था रजिस्ट्री

रजिस्ट्री करवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद
रजिस्ट्रार कार्यालय पर हुई जमकर मारपीट पीड़िता वोली – महिला और शराव का आदी बनाकर सरपंच पति करवा रहा था रजिस्ट्री

शिवपुरी….कोतवाली थानांतर्गत रजिस्ट्रार कार्यालय
पर शुक्रवार की दोपहर रजिस्ट्री कराने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जमीन विक्रेता की पत्नी का आरोप है कि सिंहनिवास की महिला सरपंच के पति ने उसके पति को शराब और महिला के चक्कर में फंसा लिया है। वह उसकी जमीन हो हड़पना चाहता
है। महिला ने थाने में शिकायत दर्ज
करवाई है।
जानकारी के अनुसार लालगढ़ निवासी नरेंद्र रावत शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे एक महिला प्रियंका रावत के साथ बलबीर रावत निवासी लालगढ़, प्रकट रावत, प्रभात रावत निवासी सिंहनिवास और गोल्डी सरदार निवासी रायचंद्रखेड़ी को अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाने पहुंचा। इसी दौरान नरेंद्र की पत्नी पूजा रावत भी अपने जेठ
मनोज रावत व विनोद रावत के साथ रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंच गई। महिला ने रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री का विरोध दर्ज कराया जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि
मारपीट तक की नौबत आ गई और प्रकट रावत, प्रभात रावत, गोल्ड़ी सरदार व बलवीर रावत मनोज रावत, विनोद रावत की मारपीट कर वहां से भाग गए। पूजा का आरोप है कि उसका पति नरेंद्र
शराब का आदी है, इसी का फायदा उठाते हुए आरोपितों ने उसे एम महिला और शराब का आदी बनाकर जमीन को हड़पना चाह रहे हैं। उक्त महिला को उन्होंने नरेंद्र की पत्नी बताकर रजिस्ट्रार कार्यालय में पेश भी कर धोखाधड़ी करने का प्रयास किया। मनोज का कहना है कि आरोपितों ने रजिस्ट्रार कार्यालय में सांठगांठ कर इलाहाबाद बैंक और सहकारी बैंक में बंधक जमीन की रजिस्ट्री करवाने का पूरा तानाबाना बुन लिया था। मनोज का कहना है कि बलबीर रावत ने बैंक की फर्जी
एनओसी तैयार करवाई है। मनोज ने इस पूरे मामले में एनओसी की जांच करवाने के साथ-साथ रजिस्ट्रार कार्यालय की भूमिका की भी जांच करने की भी मांग की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें