बिना मंडी गेटपास के सरसों से भरे ट्रक को नायब तहसीलदार ने पकड़ा,पिछोर मंडी के किया सुपुर्द

मंडी गेटपास के बिना सरसों से भरे ट्रक को नायब तहसीलदार ने पकड़ा,पिछोर मंडी के किया सुपुर्द

शिवपुरी…. जिले के खनियाधाना से बंगाल सरसों भरकर ले जा रहे एक ट्रक को नायब तहसीलदार पकड़ा है। ड्राइवर के पास सरसों से जुड़े दस्तावेज न होने के चलते ट्रक पिछोर मंडी के प्रबंधन के सुपुर्द किया गया है।पिछोर शिवपुरी सहायक रिटर्निंग
अधिकारी और अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व जेपी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 मई गुरुवार खोड नायब तहसीलदार के भ्रमण के दौरान एक ट्रक क्रमांक (UP77AT3523) को रोककर
जांचा गया था। ट्रक में करीब 370 बोरी सरसों की भरी हुई थी। जिसका वजन 350 क्विंटल था । 4600 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की कीमत 16 लाख 10 हजार रुपए थी। पूछताछ करने पर ड्राइवर द्वारा परिवहन से जुड़े दस्तावेज चेक करने पर उपलब्ध नहीं कराए गए। ट्रक ड्राइवर ने ट्रक मालिक का नाम रिजवान खान पुत्र हनीफ खान निवासी जिल्लापूरा सिकंदरा बताया। तहसीलदार ने ट्रक को पिछोर मंडी के सुपुर्द कर दिया है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें