घर से बिना बताये चले गये करैरा कस्बा के दो नाबालिक बालक एवं बालिका को पुलिस थाना करैरा द्वारा कोटा राजस्थान से दस्तयाब कर उसने परिजनों को सुपुर्द किया ।

घर से बिना बताये चले गये करैरा कस्बा के दो नाबालिक बालक एवं बालिका को पुलिस थाना करैरा द्वारा कोटा राजस्थान से दस्तयाब कर उसने परिजनों को सुपुर्द किया ।

शिवपुरी….पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले, एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश चंद्र शर्मा के नेत्रत्व मे पुलिस थाना करैरा द्वारा घर से बिना बताये कहीं चले गये बालक को दस्तयाब करने मे सफलता मिली है । करैरा कस्बा से नाबालिक बालिका उम्र 17 वर्ष निवासी कच्ची गली करैरा एवं एक नाबालिक बालक उम्र 14 साल निवासी चांद दरवाजा करैरा दोनों दिनांक 16/4/24 की सुबह घर से कोचिंग में जाने की कहकर एक साथ बिना बताए मोटरसाइकिल से चले गए थे और वापस घर नहीं आए थे । जिस पर से थाना करैरा में अपराध क्रमांक 285/24 धारा 363 आईपीसी पंजीबद्ध कर गुम बालिका व बालक की पतारसी के त्वरित्व व भरसक प्रयास किए, जिसके परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर गुम बालिका व बालक को कोटा राजस्थान से खोज कर वापस करैरा लाकर उनके परिजनों को सुपुर्द किया । गुम बालिका व बालक ने बताया कि हम दोनों कोचिंग देखने व घूमने झांसी, दिल्ली व कोटा गए थे, जिन्हें शिवपुरी पुलिस द्वारा कोटा राजस्थान के एक होटल पर खाना खाते हुये पुलिस द्वरा दस्तयाब कर वापस करैरा लाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, ASI शैलेंद्र सिंह चौहान ,प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह यादव, आरक्षक जितेंद्र कुमार, चंद्रशेखर मीणा, संतोष पाठक, विकास भारद्वाज, गजेंद्र शर्मा,काजल शर्मा व नगर रक्षा समिति सदस्य गीता की सराहनीय भूमिका रही ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें