एक शाम मतदाता के नाम कार्यक्रम का आयोजन पिछोर में 4 मई को निकाली जायेगी मोटरसाइकिल रैली

एक शाम मतदाता के नाम कार्यक्रम का आयोजन पिछोर में
4 मई को निकाली जायेगी मोटरसाइकिल रैली

शिवपुरी….. लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
पिछोर विधानसभा क्षेत्र में 3 एवं 4 मई को स्वीप गतिविधि के तहत एक शाम मतदाता के नाम एवं मोटरसाइकिल रैली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी जे.पी.गुप्ता ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत एक शाम मतदाता के नाम कार्यक्रम का आयोजन बस स्टैण्ड पिछोर पर आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 3 से 4 मई तक चलेगा। इस कार्यक्रम के तहत 3 मई शुक्रवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण तथा नृत्य के माध्यम से तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दूसरे दिन 4 मई शनिवार को सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन भी किया जाएगा, जो कि छत्रसाल स्टेडियम से होकर के पिछोर के विभिन्न मार्गाे में निकाली जायेगी। इस कार्यक्रम को सफल संचालन करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है एवं उन्हें अपने अपने स्तर पर दायित्व भी सौंपे गए हैं।
एसडीएम द्वारा बताया गया कि पिछोर विधानसभा क्षेत्र में इस बार के विधानसभा चुनावों में मतदान का प्रतिशत सबसे अच्छा रहा था और सभी लोग प्रयास करेंगे कि इस बार लोकसभा के चुनावों में भी हमारे विधानसभा क्षेत्र का मत प्रतिशत शत प्रतिशत रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें