नाबालिग की आत्महत्या के मामले में दो लोगों पर प्रकरण दर्ज,नाबालिग ने घर से भागने के दबाब में लगाई थी फांसी

नाबालिग की आत्महत्या के मामले में दो लोगों पर प्रकरण दर्ज,नाबालिग ने घर से भागने के दबाब में लगाई थी फांसी

शिवपुरी….बदरवास थाना के पीछे 7 अप्रैल को एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । बदरवास पुलिस ने लड़की का पोस्टमार्टम कराकर जांच की तो पता चला कि आरोपी और उसका साथी नाबालिग को घर से भागने के लिए लड़की पर दबाव बना रहे थे । और ऐसा नहीं करने पर वे दोनों लड़की के परिजन को मारने की धमकी दे रहे थे । इसी से डरकर लड़की ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । बदरवास थाना पुलिस ने जांच उपरांत दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है ।
जानकारी के अनुसार पुलिस पड़ताल में पता चला कि थाने के पीछे रहने वाले लड़के मृत रोशनी को परेशान करते थे ।रोशनी के पड़ोस में ही रहने वाले बदल जाटव और गजराज सिंह जाटव रोशनी को बादल जाटव के साथ भागने के लिए दबाव बना रहे थे । डर के कारण इस बात को रोशनी ने किसी को नहीं बताया और दोनों आरोपियों के लगातार दबाव के कारण 7 अप्रैल को रोशनी ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया । जिस वक्त रोशनी ने फांसी लगाई थी उस समय रोशनी की छोटी बहन भी गाजर पर ही थी । इस पूरे मामले की जब पुलिस ने पड़ताल की तो बदल जाटव और गजराज सिंह जाटव को आरोपी पाया गया । पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दुस्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज कर गजराज सिंह जाटव को गिरफ्तार कर लिया है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें