वोट डालने जाएं और 10 प्रतिशत डिस्काउंट पायें।अधिक से अधिक मतदान के लिए एक पहल


लोकसभा निर्वाचन 2024: वोट डालने जाएं और 10 प्रतिशत डिस्काउंट पायें।अधिक से अधिक मतदान के लिए एक पहल

शिवपुरी…. लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले में 7 में को मतदान किया जाएगा अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें इसके लिए होटल और रेस्टोरेंट के माध्यम से भी एक पहल की गई है। जिला प्रशासन द्वारा तो मतदाता जागरूकता के लिए कई गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसमें अब होटल और रेस्टोरेंट संचालक भी जुड़ गए हैं और इसमें एक अभिनव प्रयास किया गया है, जिसके तहत 7 मई को होने वाले मतदान में मतदाता मतदान करेगा उसे इन रेस्टोरेंट और होटल पर खाने में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसमें मतदाता को अपना वोटर मार्क दिखाना होगा।
इसमें मधुरम स्वीट्स शिवपुरी, पिकनिक बेकरी, राज पैलेस होटल एवं रेण्टोरेंट, होटल जायका, होटल सोनचिरैया, दा चूल्हे वाला रेस्टोरेंट, सिल्वर स्पून, होटल मातोश्री, स्टार एण्ड गोल्ड रेस्टोरेंट, होटल नक्षत्र, होटल पी.एस.रेसीडेंसी, गैलेक्सी रेस्टोरेंट, सुमन बेकरी, डोमिनोज पिज्जा, बर्गर बडी, सेसई मिष्ठान भण्डार, श्रीकृष्णा मिष्ठान भण्डार और होटल वेदा कोलारस शामिल है।  

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें