दो दिन से लापता युवक की संदिग्ध मौत, साडू के घर जाने की कहकर घर से निकला था युवक, पिता ने जताई हत्या की आशंका

दो दिन से लापता युवक की संदिग्ध मौत, साडू के घर जाने की कहकर घर से निकला था युवक, पिता ने जताई हत्या की आशंका

 

शिवपुरी…..शिवपुरी के जिला अस्पताल में एक 40 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत हो गई है । युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एक महिला लेकर आई थी जो अपने आप कोब्युवक की मुंह बोली बहन बता रही थी। जब मृतक के पिता अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने उस महिला को देखकर कहा कि मैं इसे नहीं जानता। मेरा बेटा इस्लेनघर कैसे पहुंचा ये भी मुझे नहीं मालूम। मेरा बेटा तो दो दिन पहले अपने साडू के घर जाने की कहकर घर से निकला था ।बोर इसके घर कैसे पहुंचा उसे नहीं मालूम । पिता ने अपने बेटे की हत्या का शक जाहिर किया है । फिलहाल अस्पताल चौकी ने मर्ग कयामंकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्यवाही शुरू कर दी है ।

जानकारी के मुताबिक खनियाधाना कस्बेका रहने वाला 40 वर्षीय धर्मेंद्र सेन दो दिनपहले अपने घर से ममरौनी के रहने वाले साडू के यहां ज्वारे के कार्यक्रम में शामिलहोने के लिए कह कर निकला था। लेकिन वह ममरौनी गांव नहीं पहुंचा। इधर सिरसौद थाना क्षेत्र के बागोदा गांव की रहने बाली गीता जाटव ने बताया कि वह धर्मेंद्र सेन की रिश्ते में मुंहबोली बहन लगती है। धमेंद्र उसके घर आया हुआ था। वे दोनों गुरूवार की शाम गांव में आयोजित शादी समारो हमें खाना खाने गए हुए थे। इसके बाद धर्मेंद्रकी तबियत बिगड़ने लगी थी। गुरूवार की देर शाम धर्मेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां रात में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। धर्मेंद्र के पिता बद्री प्रसाद सेन ने बताया कि जो महिला गीता जाटव अपने आपको धर्मेंद्र को बहन बता रही है। वह और उसका परिवार का कोई भी सदस्य उसे नहीं पहचानता है। आज गीता कोली ने सुबह किसी अन्य व्यक्ति से फोन लगवा कर धर्मेंद्र की मौत की सूचना दी थी। तब उन्हें पता लगा कि धर्मेंद्र दो दिनों से गीता नाम की किसी महिला के घर था। धर्मेंद्र के पिता बद्री प्रसाद सेन ने बेटे की ह्त्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें