अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की, तात्या टोपे को किया याद

 

अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की, तात्या टोपे को किया याद

शिवपुरी, 18 अप्रैल 2024/ अमर शहीद तात्या टोपे बलिदान दिवस के अवसर पर 18 अप्रैल को तात्या टोपे समाधि स्थल पर एसडीएम अनूप श्रीवास्तव द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर झंडावंदन किया गया। साथ ही सलामी दी गई।

बलिदान दिवस के अवसर पर गुरुवार 18 अप्रैल को सुबह तात्या टोपे समाधि स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य, उप पुलिस अधीक्षक, नगरपालिक सीएमओ के एस सगर भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी ने श्रद्धांजलि देते हुए तात्या टोपे के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डाला। तात्या टोपे के बलिदान को याद करते हुए कहा कि तात्या टोपे ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई है। उनके बलिदान को आज हम सभी याद कर रहे हैं। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने तात्या टोपे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें