पिता के लिए वोट मांगेंगे महाआर्यमान सिंधिया,कल से करेंगे प्रचार,चुनाव  होने तक रहेंगे क्षेत्र में

पिता के लिए वोट मांगेंगे महाआर्यमान सिंधिया,कल से करेंगे प्रचार,चुनाव  होने तक रहेंगे क्षेत्र में

 

शिवपुरी……केंद्रीय मंत्री व गुना- शिवपुरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे फिर एक बार अपने पिता के प्रचार-प्रसार के लिए क्षेत्र में आने वाले हैं। महाआर्यमन सिंधिया 19 अप्रैल शुक्रवार को शिवपुरी पहुंचेंगे। इसके बाद वह चुनाव के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन 5 मई तक क्षेत्र में रहेंगे।इस बीच महाआर्यमन सिंधिया शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अपने पिता के लिए वोट मांगेंगे । इस दौरान वह शिवपुरी, गुना, अशोकनगर और चंदेरी में रात्रि में रात्रि विश्राम करेंगे ।बता दें कि महाआर्यमन सिंधिया 24 अप्रैल को अशोकनगर में एक रोड शो भी करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक महाआर्यमन

सिंधिया 19 अप्रैल शुक्रवार की शाम शिवपुरी पहुंचेंगे। जहां वह रात्रि विश्राम बॉम्बे कोठी में करेंगे। इसके बाद शनिवार की सुबह से अपने पिता के प्रचार-प्रसार में जुट जाएंगे। महाआर्यम सिंधिया शिवपुरी विधानसभा के छिरवाहा, आसपुर, दूल्हई, गंगोरा, नोहरी खुर्द, बड़ागांव, शिवपुरी शहर के लुधावली वार्ड क्रमांक 15 – 16, हंस बिल्डिंग चौक से वार्ड क्रमांक 4,6,7 में जनसंपर्क करेंगे।इसकी बाद वह रात्रि विश्राम बॉम्बे कोठी पर करेंगे। 21 अप्रैल रविवार की सुबह से महाआर्यमन एक बार फिर प्रचार-प्रसार के लिए निकलेंगे। रविवार को महाआर्यमन सिंधिया कोलारस विधानसभा डेहरवारा, पूरनखेड़ी, रिजौदा, भाटी, बूढ़ाडोंगर, तिलातिली ,अटलपुर गांव में प्रचार-प्रसार करेंगे। यहां  से महाआर्यमन सिंधिया गुना के लिए प्रस्थान करेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें