तेंदुआ पुलिस ने शराब तस्कर दबोंचा,बाइक से कर रहा था तस्करी,बाइक सहित गिरफ्तार

तेंदुआ पुलिस ने शराब तस्कर दबोंचा,बाइक से कर रहा था तस्करी,बाइक सहित गिरफ्तार

 

शिवपुरी। राजस्थान की सीमा से लगे तेंदुआ थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे एक शराब तस्कर को तेंदुआ थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए शराब तस्कर के कब्जे से 7 पेटी देशी शराब और एक बाइक जब्त की है। पकड़े गए शराब तस्कर के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। प्रभारी तेंदुआ विवेक यादव ने बताया कि मेला व्यवस्था ड्यूटी खरई में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राजस्थान तरफ से एक व्यक्ति अवैध शराब बिना नम्बर की मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलक्स में दो थैलों में सात पेटी देशी प्लेन शराब रस्सी से पीछे बांधे हुए शिवपुरी तरफ जा रहा हैं । मुखबिर की सूचना पर से अन्तरार्ज्यीय पुलिस चैकपोस्ट कोटानाका पहुचें उक्त हुलिये का व्यक्ति को राजस्थान तरफ से आता दिखा जो पुलिस को देखकर वापस राजस्थान तरफ जाने लगा जिसे पुलिस फोर्स ने घेर कर पकडा और चैक किया तो बिना नम्बर की मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलक्स में दो सफेद थैलों में सात पेटी अवैध शराब कुल 350 क्वाटर कीमती 35000 रुपयें की रखे मिला उक्त व्यक्ति से शराब बेचने लाने ले जाने हेतु बैध लायसेंस चाहा तो न होना बताया उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रामा उर्फ रामनिवास पुत्र गजराज सिहं रावत उम्र 28 साल निवासी ग्राम डेहरवारा थाना तेंदुआ का होना बताया समक्ष पंचान आरोपी से विधिवत देशी प्लेन शराब कुल 350 क्वाटर कीमती 35000 रुपयें एवं एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल बिना नम्बर कीमती 70 हजार रुपयें को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर गिरफ्तारसुदा आरोपी को दण्डात्मक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय कोलारस जिला शिवपुरी पेश किया जा रहा है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. विवेक यादव,का.सउनि दिनेश यादव, का.प्र.आर. 351 बलवन्त पाल, आर. 883 अनूप जाट, आर. 1056 प्रवेश कुमार, आर. 1063 शिववीर सिहं सेंगर की सराहनीय भूमिका रही है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें