डिलेवरी के बाद प्रसूता की मौत,परिजन ने लगाये मौजूदा स्टॉफ पर लापरवाही के आरोप

डिलेवरी के बाद प्रसूता की मौत,परिजन ने लगाये मौजूदा स्टॉफ पर लापरवाही के आरोप

 

शिवपुरी……मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को ऑपरेशन के बाद एक प्रसूता की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने महिला की मौत के लिए मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को जिम्मेदार ठहराया है। मृतिका की मां और उसके पति का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद जबम हिला की तबीयत बिगड़ी तो काफी मिन्नतें करने के बाद भी वार्ड में मौजूद नर्स ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिस कारण प्रसूता महिला की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक रवीना पत्नी सागर वंशकार निवासी देवगढ़ तहसील पिछोर कीगु रुवार को ऑपरेशन के बाद तबीयत बिगड़ने से मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मृतिका की मां ने बताया कि रवीना को बुधवार को डिलेवरी के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां जांच के बाद बताया गया कि नॉर्मल डिलेवरी नहीं होगी ऑपरेशन  डिलेवरी करना पड़ेगी। जिसके बाद गुरुवार की सुबह ऑपरेशन से महिला की डिलेवरी कराई गई । महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया । उसके कुछ देर बाद महिला की तबियत बिगड़ते लगी। महिला को सीने में दर्द और घबराहट हुई। रवीना की मां और पति का आरोप है कि कई बार मौजूदा स्टॉफ से डॉक्टर को दिखाने को कहा गया लेकिन मौजूद स्टाफ ने डॉक्टर को नहीं बुलाया । जिससे रवीना की मौत हो गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें