खेत में 80 बीघा में खड़ी फसल जलकर।खाक, बिजली के तारों से शार्ट सर्किट सर्किट का संदेह

अर्जुनगवां गांव में 80 बीघा में खड़ी फसल जलकर।खाक, बिजली के तारों से शार्ट सर्किट सर्किट का संदेह

 

शिवपुरी….ग्राम पंचायत हातौद के अंतर्गत आने वाले अर्जुनगवां गांव में मंगलवार को खेतों में आग लग गई। खेतों में गेहूं की पकी हुई फसल खड़ी हुई थी जो जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक तौर पर करीब 80।बीघा फसल जलने का आंकलन किया गया है। इस घटना में आठ किसानों को।नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार अर्जुनगवां गांव।में मंगलवार दोपहर अचानक से तीन।बजे खेतों से तेज धुंआ उठने लगा।।किसानों और ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप।मच गया। गेहूं की सूखी हुई फसल ने तेजी से आग पकड़ी और करीब आठ।किसानों के खेतों को चपेट में ले गया। ग्रामीणों ने दमकल को सूचना दी और फिर आग बुझाने में जुट गए। ट्रैक्टरों की।मदद से फायर लाइन बनाई गई जिससे।आग आगे न बढ़ सके। इसके बाद कुएं,।बोरवेल आदि से पानी डाला गया। करीब।डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची,। लेकिन वह रास्ते में ही आधी खाली हो चुकी थी। उससे पानी डाला गया,लेकिन थोड़ी देर में ही खाली हो गई।।आग लगने की घटना की प्रारंभिक रूप।से मुख्य वजह बिजली के तारों में शार्ट।सर्किट होना सामने आया है। घटना में।गुरदेव सिंह, सतनाम सिंह, गुरविंदर।सिंह, तेजा सिंह, जगरूप सिंह बग्गा।सिंह, जंपा सिंह आदि किसानों को।नुकसान हुआ है और हर किसान की।करीब पांच-छह बीघा फसल जल गई है। किसानों को करीब 20 से 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना पर पटवारी और राजस्व का अमला मौके पर पहुंचा। ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें