किसान से सरेराह एक लाख रुपये की लूट जगतपुर कालोनी में चार बदमाशों ने किसान को रोककर लाठियों से किया हमला

किसान से सरेराह एक लाख रुपये की लूट जगतपुर कालोनी में चार बदमाशों ने किसान को रोककर लाठियों से किया हमला

 

शिवपुरी:कोलारस थानांतर्गत जगतपुर कालोनी में सरेराह एक किसान की मारपीट कर उसी के गांव के चार लोगों ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। चारों आरोपितों ने लूट से पहले किसान की जमकर मारपीट भी की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार भरत पुत्र प्रीतम यादव निवासी कूड़ा राई हाल निवास जेल कालोनी कोलारस मंगलवार को गांव से फसल बेचने के लिए कोलारस आया था। कोलारस में उसने अपनी सरसों की 21 क्विंटल 85 किलो फसल बेची जिसके एवज में उसे एक लाख

एक हजार रुपये का भुगतान मिला। भरत के अनुसार जब वह व्यापारी से भुगतान लेकर वापस अपने जेल कालोनी स्थित घर की तरफ जा रहा था तभी जगतपुर कालोनी में दो बाइकों पर सवार होकर आए उसकी के गांव कूड़ा राई के होकम यादव, करूआ यादव,

हरवंश यादव, पवन यादव ने उसे रोक लिया। बकौल भरत उक्त लोगों के रोकने पर वह सामान्य रूप से रूक गया क्योंकि चारों उसी के गांव के रहने वाले थे और वह चारों को पहले से जानता भी था। भरत के अनुसर जैसे ही वह रुका, चारों आरोपितों ने उसे हाथ में ली हुई लाठियों से मारना पीटना शुरू कर

दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर अचेत होकर गिर गया। इसी दौरान जेब में से गिरे एक लाख रुपये छीन कर चारों आरोपित भाग खड़े हुए। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज लूट की वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। भरत के अनुसार आरोपित गांव के आदतन बदमाश हैं और उन पर पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं। पीड़ित के

अनुसार उसकी उक्त लोगों से पूर्व में भी कोई दुश्मनी नहीं है। मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

 

खास बात यह है कि इस पूरी घटना के दौरान जब चारों बदमाश किसान की मारपीट कर रहे थे, तब पूरी कालोनी के लोग भीड़ लगाकर किसान को पिटता हुआ मूकदर्शक बने देखते रहे। किसान के अनुसार किसी ने भी उसे आकर बचाने का प्रयास नहीं किया, इससे

बदमाशों की हिम्मत और अधिक बढ़ गई। किसान के अनुसार अगर किसी ने भी थोड़ी हिम्मत दिखाई होती तो शायद उसके साथ इतनी बेरहमी से मारपीट और लूट की वारदत कारित नहीं होती ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें