40.17 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं ज्योतिरादित्य सिंधिय वर्तमान  में सिर्फ 25 हजार नगदी,हलफनामे में दी जानकारी

40.17 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं ज्योतिरादित्य सिंधिय वर्तमान  में सिर्फ 25 हजार नगदी

सिंधिया के हलफनामे के अनुसार पिछले पांच साल में करीब 4.84 करोड़ बढ़ी संपत्ति

आज भी जीवाजी राव सिंधिया के नाम 3.82 अरब की संपत्ति,

शिवपुरी…..: भाजपा से गुना – शिवपुरी लोकसभा के प्रत्याशी और सिंधिया घराने के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया करीब 40.17 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। हालांकि उनके राजपरिवार की संपत्ति।और पत्नी की संपत्ति मिला लें तो यह करीब चार अरब रुपये है। अब भी स्वर्गीय सर जीवाजीराव सिंधिया के नाम ही 3.82 अरब रुपये की चल-अचल संपत्ति है। महाराज जीवाजीराव के नाम बैंक खातों व निवेश के रूप में 56.29 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। वहीं अचल संपत्ति का बाजार मूल्य 326.64 करोड़ रुपये है। पांच वर्ष पहले दिए।हलफनामे के समय इसका बाजार मूल्य करीब 297 करोड़ रुपये था। हलफनामे के अनुसार सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। पिछले चुनाव के समय जो हलफनामा दिया गया था उसमें सिंधिया ने 35.33 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति नामांकन भरते समय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो हलफनामा दिया है उसके अनुसार वर्तमान में उनके पास सिर्फ 2 5 हजार रुपये नकद हैं। उनके बैंक खातों में करीब 2.55 करोड़ रुपये जमा हैं।वर्ष 2019 में प्रस्तुत किए गए हलफनामे में सिंघिया का वांड्स, म्युचल फंड वशे यर आदि में निवेश करीब 10 लाख रुपये था, लेकिन इन पांच सालों में सिंघिया ने इनमें काफी निवेश किया। वर्तमान में इसमें उनका निवेश 1.62 करोड़ रुपये है। सिंधिया ने करीब पौने सत्रह लाख रुपये उधार भी दिए हुए हैं ।सिंधिया के पास एक 1960 माडल की बीएमडब्ल्यू कार भी है जो पैतृक संपत्ति के रूप में उनके पास है। अचल संपत्ति की बात करें तो सिंधिया के पास करी ब4.64 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे के पास 14.18 लाखरुपये की अचल संपत्ति की है। सिंधिया की पुत्री अनन्या राजे सिंधिया के पास1.49 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। स्व. सर जीवाजीराव सिंधिया के नाम पांच ने नामांकन भरा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें