नरवर मे हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया  खुलासा  चोरी मे प्रयुक्त मोटर सायकल, एक मोबाईल एवं नगदी 7400 रूपये को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया ।

नरवर मे हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया  खुलासा  चोरी मे प्रयुक्त मोटर सायकल, एक मोबाईल एवं नगदी 7400 रूपये को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया ।

 

शिवपुरी…..नरवर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है  जानकारी के अनुसार  दिनांक 07-8 -04.2024 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरो ने पार्षद पति धर्मेन्द्र कुशबाह ( पटवारी) के घर के ताले तोड़कर चोरी की घटना की थी जिस पर से अपराध क्र 85 / 24 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना सीसीटीव्ही फुटेज एवं सायवर सेल शिवपुरी के मदद से कडी मेहनत कर अज्ञात आरोपियो को ज्ञात कर आरोपी बृजेश पुत्र कमलेश जाटव उम्र 23 साल निवासी ग्राम बारा थाना पुरानी छावनी ग्वालियर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी बृजेश जाटव के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल बजाज पलसर 125 सीसी MP07 ZF 3746 कीमती 60000 रूपये, एक मोबाईल बीबो कम्पनी का कीमती 15000 रू एवं 7400 रू नगदी कुल मसरूका 82400 रूपये को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। साथी आरोपी गणो की तलाश की जा रही है । चोरी गया मसरूका को ओर बरामद किया जावेगा ।

सराहनीय भूमिका – TI केदार सिहं यादव थाना प्रभारी नरवर, S. I. दीपक शर्मा, SI जूली तोमर चौकी प्रभारी मगरौनी, ASI राकेश यादव, HC 217 विपिन यादव, आर. 332 देवेन्द्र परिहार, आर. 4018 विक्रम जाट, आर. 400 परिमाल, आर . 49 अजय माँझी, आर. 914 अवदेश शर्मा व आर. 162 राजकुमार, आर. 952 गौरव जाट, आर. 112 हुकुम सिंह,आर. चालक 942 राजवहादुर चौकोटिया की सराहनीय भूमिका रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें