ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन के लिए यातायात विभाग ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान,गुना ग्वालियर जाने वाले यात्री सीधे बस स्टैंड पहुंचे

 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन के लिए यातायात विभाग ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान,गुना ग्वालियर जाने वाले यात्री सीधे बस स्टैंड पहुंचे

 

 

व्हीआईपी महोदय का जिला शिवपुरी आगमन प्रस्तावित होने से दिनांक

16.04.2024 को शहर रूट डायवर्जन प्लान निम्नानुसार है-

1. लोकसभा चुनाव 2024 नामांकन पत्र जमा कराने एवं पोलोग्राउण्ड में आमसभा कार्यक्रम होने तक शहर का ट्रेफिक प्रातः 10.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्टेट रहेगा ।इस दौरान पोहरी बस स्टैण्ड से बसों का संचालन सिहंनिवास पुल होकर गुना एवं।ग्वालियर की तरफ रवाना रहेगा इसी प्रकार ग्वालियर एवं गुना से आने वाली बसे

सिंहनिवास पुल होकर पोहरी बस स्टैण्ड की तरफ आयेगी। सभी यात्री बसों का संचालन पोहरी चौराहा की तरफ प्रतिबंधित रहेगा।

2. अग्रसेन चौराहा से एमएम चौराहा, पोहरी चौराहा एवं एमएम चौराहा से कलेक्ट्रेट रोड होते हुये रोटरी चौराहा, रोटरी चौराहा से अस्पताल चौराहा तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगे।

3. माधव चौक से अस्पताल चौराहा तक का सामान्य ट्रेफिक कार्यक्रम होने तक बन्द रहेगा।

4.गुना की तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त प्रकार के वाहनों की पार्किंग फतेहपुर रोड पर आशीर्वाद हॉस्पीटल के पास की जायेगी ।

5. पोहरी एवं ग्वालियर की तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त प्रकार के वाहनों की पार्किंग बीटीपी स्कूल, गाँधी पार्क एवं अनाज मण्डी में की जायेगी।

6. करैरा एवं पिछोर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त प्रकार के वाहनों की पार्किंग हुसैन टेकरी एवं पुराना बस स्टैण्ड में की जायेगी।.

 

यातायात विभाग ने शहरवासियो से अनुरोध किया है कि प्रातः 10.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति के मध्य उपरोक्त अनुसार डायवर्जन प्लान का उपयोग सुगम यातायात हेतु करें सहयोग प्रदान करे। अतः यातायात पुलिस शहरवासिसों अनुरोध करती है कि व्यवस्था  मे सहयोग बनाए

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें