चेक  बाऊंस के मामले मे 09 बर्षो से फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारंटी को किया गिरफ्तार ।

चेक  बाऊंस के मामले मे 09 बर्षो से फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारंटी को किया गिरफ्तार ।

 

करैरा….पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  अमन सिंह राठौड  के द्वारा  उप पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा  शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस द्वारा सूचना पर दिनांक 15.04.2024 को माननीय न्यायालय जेएमएफसी महोदय करैरा के प्रकरण क्रमांक 805/15 एवं धारा 138 एनआई एक्ट मे स्थाई गिरफ्तारी वारंटी चन्द्रभान सिंह गौर पुत्र स्व श्री विशाल सिह गौर उम्र 66 साल निवासी ग्राम अछरोनी हाल बामोर खुर्द थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी को ग्राम बामोर खुर्द थाना खनियाधाना से गिरफ्तार किया गया । वारंटी को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है ।

इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्र.आऱ 258 राजेन्द्र यादव, आर 895 राधेश्याम जादौन, आर 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 965 सुरेन्द्र ,आर 1011 संदीप चौहान ,आर 900 विकास ,एनआरएस आनंद यादव ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें