एसडीएम पिछोर ने उपजेल का किया औचक निरीक्षण 

एसडीएम पिछोर ने उपजेल का किया औचक निरीक्षण 

शिवपुरी…..अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) जेपी गुप्ता द्वारा गत दिवस पिछोर उपजेल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम द्वारा मादक पदार्थ, हथियार, मोबाइल जैसी वस्तुओं के बारे में चेकिंग की गई और इस संबंध में बंदियो से चर्चा की गई तथा बताया गया कि इस प्रकार की कोई भी चीज जेल में नहीं होना चाहिए। उन्होंने बंदी वाटिका का निरीक्षण करते हुए जेल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमक यंत्र तथा शिकायत सुझाव पेटिका के बारे में भी जानकारी ली।

जहां पर अग्निशामक यंत्र की डेट एक्सपायर हो जाने तथा शिकायत सुझाव पेटी न होने के कारण उन्होंने जेलर को निर्देश देते हुए कहा कि अग्निशमक यंत्र शीघ्र ही लगवाए। साथ ही बंदियों की समस्याओं हेतु शिकायत सुझाव पेटी शीघ्र लगबाई जाए ताकि बंदियों को जो भी समस्याये होती हैं वह अपनी समस्याओ को इस पेटी के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को भेज सकें।

उन्होंने जेल में बंदियों से मुलाकात करते हुए उनको मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं तथा अन्य सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की तथा परिवार के लोगों से मिलने में किसी भी प्रकार की असुविधा के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही बंदियों से चर्चा के दौरान एसडीएम ने उन्हें सही रास्ते पर चलने की नसीहत दी।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें