दिनारा पुलिस द्वारा  एक 315 बोर का कट्टा मय जिन्दा राउण्ड के जप्त किया एवं एक 10 साल से फरार स्थाई वारण्टी आरोपी को किया गिरफ्तार

दिनारा पुलिस द्वारा  एक 315 बोर का कट्टा मय जिन्दा राउण्ड के जप्त किया एवं एक 10 साल से फरार स्थाई वारण्टी आरोपी को किया गिरफ्तार

  शिवपुरी…… अवैध हथियार ,मादक पदार्थ,जुआ,सट्टा,अवैध कारोवार के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के पालन में थाना प्रभारी दिनारा  संतोष भार्गव ने दिनांक 13.04.2024 को लडैया झोरा क्रिकेट मैदान डामरौनखुर्द मे अपराध कारित करने की नीयत से घूम रहे आरोपी को जरिये मुखबिर सूचना पर से घेरकर पकडा , नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कैलाश पुत्र बाबूलाल वंशकार उम्र 46 साल निवासी ग्राम डामरौन खुर्द थाना दिनारा का होना बताया जिसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के जप्त कर आरोपी की गिरफ्तार किया गया वापसी पर अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । व माननीय न्यायालय करैरा पेश किया जाकर उपजेल करैरा दाखिल किया गया ।

वहीं थाना दिनारा के अपराध क्र0 138/2014 धारा 279,337,338 ताहि व माननीय न्ययालय करैरा के प्रकरण क्र0 674/2014 में 10 साल से फरार स्थाई वारण्टी आरोपी विवेक रजक पुत्र स्वद हरीराम रजक निवासी गणेश नगर फतेहपुर शिवपुरी म0प्र0 को माननीय न्यायालय करैरा पेश कर वारण्ट का निराकरण कराया गया । जिसमे थाना दिनारा प्रभारी व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

उक्त सरहानीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि संतोष भार्गव, स.उ.नि. सुल्तान सिंह अंसोलिया, , प्र.आर. 252 हिमांशु चतुर्वेदी,प्र0आर0 439 मृत्युजंय सिंह, आर0 778 रामवीर वघेल,आर01170 आनंद शर्मा, सैनिक 150 राकेश परमार,सैनिक 246 सुरेन्द्र यादव,सैनिक 270 यशपाल सिंह की सहानीय भूमिका रही ।

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें