आधार कार्ड में पिता का नाम बदलकर रास्ते की जमीन बेची,भाजपा नेता को ही बेच दी कूट रचित दस्तावेज से जमीन

आधार कार्ड में पिता का नाम बदलकर रास्ते की जमीन बेची,भाजपा नेता को ही बेच दी कूट रचित दस्तावेज से जमीन

 

 

शिवपुरी…. पुलिस कंट्रोल रूम के पास बायपास रोड स्थित कॉलोनी के रास्ते की 6400 वर्गफीट जमीन कूटरचित दस्तावेज तैयार करके भाजपा नेता को बेच दी। व्यक्ति ने अपने आधार कार्ड संशोधन में पिता का नाम ही बदलवा दिया। फिर तहसील कार्यालय से राजस्व रिकार्ड में अपना नाम चढ़वा लिया। मामले की कोतवाली थाने में लिखित शिकायत कर दी है। जमीन फर्जीवाड़े की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

नवाब साहब रोड निवासी बाबूलाल पुत्र स्व. देवलाल कुशवाह ने कोतवाली थाने में शिकायत की है। बाबूलाल कुशवाह का कहना है कि पटवारी हल्का छावनी के राजपुरा में सर्वे नंबर 169 व 170 में परिवार के अलग-अलग हिस्से हैं। ताऊ मोहनलाल पुत्र खूबीराम कुशवाह ने निधन से पहले 6400 वर्गफीट प्लॉट नरेंद्र जैन पुत्र रामलाल जैन निवासी महल कॉलोनी शिवपुरी को 15 मार्च 2005 में रजिस्ट्री से बेच दिया। 25 बाय 256 वर्गफीट जमीन नरेंद्र जैन ने रास्ते के लिए खरीदी थी। पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के निवास तक जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग हो रहा है। उक्त जमीन नरेंद्र जैन के नाम से खसरे में दर्ज हो गई थी। लेकिन नरेंद्र पुत्र रामलाल कुशवाह ने अपना नाम कूट रचित दस्तावेज तैयार कर तहसील कार्यालय शिवपुरी में दुरभी संधि कर अंकित करा लिया। और जमीन भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा को बेच दी

 

दो विक्रय पत्रों के आधार पर भाजपा नेता को जमीन बेची

तहसील कार्यालय से नरेंद्र कुशवाह ने संशोधित आधार कार्ड से जमीन अपने नाम दर्ज करा ली। कूटरचित आधार कार्ड व खसरे में फर्जी एंट्री से दो अलग-अलग रजिस्टर्ड विक्रय पत्रों के आधार पर सब रजिस्ट्रार कार्यालय शिवपुरी में भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा पुत्र नारायण दास शर्मा को रजिस्ट्री करा दी। साक्षी के रूप में चंद्रेश चतुर्वेदी एवं विद्याशंकर पुरोहित के हस्ताक्षर हैं।

 

पहले आधार कार्ड में पिता रामचरण, अब रामलाल कुशवाह

खसरे में नरेंद्र जैन पुत्र रामलाल जैन निवासी महल कॉलोनी शिवपुरी की जगह नरेंद्र पुत्र रामलाल कुशवाह का नाम साल 2017-18 में अंकित हो गया। लेकिन नरेंद्र कुशवाह ने अपने आधार कार्ड में संशोधन कराया। पहले आधार कार्ड में पिता का नाम रामचरण कुशवाह था और संशोधन के बाद आधार कार्ड में नरेंद्र पुत्र रामलाल कुशवाह करा लिया है।

 

यह मेरे साथ धोखाधड़ी है, केस दर्ज कराऊंगा

जमीन का सौदा करने से पहले तहसील में रिकार्ड देखा था। नरेंद्र कुशवाह ने सौदे के एवज में दो चैक से 9 लाख रु. मुझसे लिए थे ।यदि उसने कूटरचित दस्तावेजों से अपना नाम।चढ़वाकर गलत जमीन बेची है तो यह मेरे साथ धोखाधड़ी है। दस्तावेजों के आधार पर मैं खुद विक्रेता के खिलाफ केस दर्ज कराऊंगा।

धैर्यवर्धन शर्मा, पूर्व  प्रवक्ताभाजपा शिवपुरी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें