भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के गोदाम से 20 हजार नकद और सामान चोरी, पांच संदिग्ध लोग सीसीटीवी में दिखे

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के गोदाम से 20 हजार नकद और सामान चोरी, पांच संदिग्ध लोग सीसीटीवी में दिखे

 

 

 

बैराड़….. नगर परिषद बैराड़ के भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पूर्व देवेंद्र गुप्ता के कालामढ रोड स्थित गोदाम एवं गोदाम में बने आफिस का ताला तोड़कर चोर नकदी और सामान चुरा ले गए। आफिस से चोर 20 हजार नकद और गोदाम से सीसीटीवी कैमरे में उपयोग होने वाली एलईडी सहित अन्य सामान समेट ले गए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मौका मुआयना कर लिया है।

 

जानकारी के अनुसार भाजपा नेता देवेंद्र गुप्ता का कालामढ रोड पर सीमेंट मटेरियल निर्माण एवं अन्य सप्लाई का दरमियानी रात अज्ञात चोर गेट का ताला तोड़कर अंदर गोदाम में घुसे। यहां उन्होंने सीसीटीवी में प्रयुक्त एलईडी एवं अन्य सामान चोरी किया। इसके बाद अंदर बने आफिस का भी ताला तोड़ दिया । आफिस की अलमारी में मजदूरों को देने के लिए 20 हजार रुपये रखे हुए थे जो चोरी चले गए। शुक्रवार की सुबह जब मुनीम गोदाम पर पहुंचा तो गोदाम और आफिस के गेट का ताला टूट हुआ मिला। इसके बाद देवेंद्र गुप्ता को सूचना देने के बाद पुलिस थाना बैराड़ में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस द्वारा जांच के दौरान रामदेव के एक गोदाम वाले के सीसीटीवी फुटेज बंगाली तो उसमें पांच लोग चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें