शॉर्ट सर्किट के कारण बोरबेल को मोटर गिरी,ग्रामीणों पर जल संकट,रन्नौद तहसील के ग्राम आकोदा का मामला

शॉर्ट सर्किट के कारण बोरबेल को मोटर गिरी,ग्रामीणों पर जल संकट,रन्नौद तहसील के ग्राम आकोदा का मामला

शिवपुरी: जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के आकोदा गांव में बिजली के ट्रांसफॉर्मर से गांव के लिए निकली बीपीएल की लाइन में शॉर्टशर्किट की वजह से गांव के सरकारी बोरवेल में आग लग गई। इसके चलते बोरवेल के पानी की मोटर बोर में गिर गई।

इस घटना से गांव के करीब परिवारों को पानी का संकट गहरा गया है।अकोदा गांव के रहने वाले सीता जाटव ने बताया कि आज गुरूवार की दोपहर बिजली के ट्रांसफॉमर से निकली बीपीएल की लाइन में शॉर्टसर्किट हो गया था। इसके बाद केबिल ट्रांसफॉर्मर से उखड़कर जमीन पर गिर गई थी। इसी जगह पर सरकारी बोरवेल था। जहां पड़े कचड़े में भड़की आग की वजह से बोरवेल की केबिल और बोरवेल में डली पानी की पाइप इन (प्लास्टिक) में आग भड़क गई थी।रस्से से बोरवेल की मोटर बंधी हुई थी।रस्सी जलने के कारण मोटर और पाइप लाइन मय केबिल के साथ बोर के भीतर हीगिर गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस सरकारी बोरवेल के पानी का गांव के करीब 50 परिवार इस्तेमाल करते हैं। इस घटना के बाद उन्हें काफी दूर जाकर पानी लाने को मजबूर होना पड़ेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें