थाना बामौरकलां की अबैध सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही,दो आरोपी गिरफ्तार

 

 

थाना बामौरकलां की अबैध सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही,दो आरोपी गिरफ्तार

 

शिवपुरी….  पुलिस पिछोर द्वारा चलाए जा रहे अबैध जुआ, सट्टा अभियान के पालन में आज दिनांक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कसेरा में कुछ लोग एक रुपये के बदले 80 रुपये का लालच देकर सट्टा खिला रहे है उक्‍त सूचना की तस्‍दीक हेतु मय फोर्स के दबिश दी गई तो ग्राम कसेरा में अथाई के चबूतरा के पास दो व्‍यक्ति बैठे दिखे जिनको फोर्स की मदद से घेरकर पकडा व नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम सोनू ऊर्फ सोमेन्द्र पुत्र कैलाशनारायण शर्मा उम्र 30 साल निवासी बामोरकलां एवं दूसरे ने अपना नाम पवन जैन पुत्र बीरसिंह जैन उम्र 49 साल निवासी बामौरकलां थाना बामौरकलां का होना बताया जो सट्टा पर्ची काट रहे थे। आरोपी सोनू ऊर्फ सोमेन्द्र शर्मा के कब्‍जे से नगदी 1260 रूपये एवं दो सट्टा पर्ची, एक पेन विधिवत जप्‍त किये गये। एवं आरोपी पवन जैन के कब्‍जे से नगदी 820 रूपये एवं एक सट्टा पर्ची, एक पेन विधिवत जप्‍त किये जाकर आरोपी सोनू ऊर्फ सोमेन्‍द्र शर्मा के विरूद्ध अप0क्र0 अप0क्र0 55/2024 धारा 4 (क) ध्रुत क्रीडा अधिनियम एवं आरोपी पवन जैन के विरूद्ध अप0क्र0 56/2024 धारा 4 (क) ध्रुत क्रीडा अधिनियम कायम किये गये। उक्‍त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि0 नीतू सिंह धाकड, सउनि0 सत्‍येन्‍द्र सिंह जादौन, आर0 995 राजकुमार सिंह, आर0 764 आकाश सिंह, आर0 857 धर्मेन्‍द्र सिंह, आर0चा0 858 सत्‍यवीर सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें