भूत पुलिया के पास  फिजीकल पुलिस व्दारा अवैध देशी प्लेन शराब के क्वाटरो की भरी हुई 06 पेटियों के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार ।

भूत पुलिया के पास  फिजीकल पुलिस व्दारा अवैध देशी प्लेन शराब के क्वाटरो की भरी हुई 06 पेटियों के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार ।

 

शिवपुरी…. फिजीकल पुलिस को दिनांक 10.04.2024 को दौराने क्षेत्र भ्रमण मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि भूत पुलिया के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टो मे शराब लिये कही ले जाने एवं खपाने के उदेश्य से खड़ा है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये हुये स्थान भूत पुलिया के पास पहुँचे एक व्यक्ति पुलिस को गाडी को अपनी ओर आता देखकर भागने कार प्रयास करने लगा पुलिस ने तत्काल घेराबंद कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा जाकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नरेश शर्मा उर्फ नाडे पुत्र मांगीलाल शर्मा उम्र 32 साल निवासी फक्कड कालोनी शिवपुरी का होना बताया एवं उक्त व्यक्ति के पास में रखे प्लास्टिक के दो कट्टो को खोलकर चेक किया तो उक्त दोनो कट्टो मे 3-3 पेटियां पुस्टा की भरी हुई पैक थी जिन्हे खोलकर देखा तो उसमे देशी प्लेन शराब के क्वार्टर भरे हुये थे प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर शराब के थे जिनकी कीमत करीब 21000 रूपये थी उक्त व्यक्ति से शराब रखने व लाने ले जाने के सबंध मे वैध लाईसेंस चाहा गया तो कोई लाईसेस का होना नही बताया उक्त शराब अवैध होने से धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर आरोपी नरेश उर्फ नाडे शर्मा को गिरफ्तार किया गया थाना वापसी पर उक्त आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

बरामद माल:- देशी प्लेन शराब की भरी हुई 06 पेटिया कीमती 21000 रूपये

इनकी रही भूमिका:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, सउनि अजय सिंह तोमर, प्र. आर. 798 सत्यवीर सिंह जादौन, प्रआर 331 राजवीर सिंह, प्र. आर 340 विजय सेगर, प्र. आर 299 अमित कुमार, आर 1131 प्रेम सिंह, आर 68 विजय मीणा, आर. 226 जितेन्द्र धाकड, आर. 672 रिंकू शाक्य आर. 235 बृजदास धाकड़ उनि धर्मेन्द्र जाट- सायबर सेल, आर. 1181 दामोदर सायबर सेल, आर. जलज रावत – सायबर सेल

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें