पहले मंदिर में दर्शन किए मां के हाथ जोड़े ,फिर कुटिया से 5500 रुपए और मोबाइल ले गया चोर,घटना सीसीटीवी में कैद

पहले मंदिर में दर्शन किए मां के हाथ जोड़े ,फिर कुटिया से 5500 रुपए और मोबाइल ले गया चोर,घटना सीसीटीवी में कैद

 

करैरा। मां बगीचा वाली धाम (बालाजी धाम) करैरा   मंदिर  में एक युवक ने आकर हाथ जोड़े। दाएं-बाएं देखा और फिर कुटिया से मोबाइल व 5500 रुपए कैश चुराकर भाग गया। सीसीटीवी फुटेज के साथ नामजद शिकायत की है। पुलिस ने आवेदन पर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक करैरा के मां बगीचा वाली धाम (बालाजी धाम) मंदिर से सेवादार संजीव लोधी का 30 हजार का एंड्रॉयड मोबाइल व 5500 रु. कैश चोरी हो गए। मंदिर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो बुधवार की सुबह 6:30 बजे युक्क आया। दूर से हाथ जोड़े और फिर दाएं-बाएं झांककर देखा। इसके बाद कुटीर में गया और मोबाइल व कैश चुराकर भाग गया। फुटेज से पता चला कि चोरी करने वाला कुलदीप पुत्र बृजेश तिवारी निवासी कृष्णगंज करैरा है। युवक स्मैक का आदी बताया जा रहा है। मंदिर समिति की ओर से करैरा पुलिस थाने में सीसीटीवी फुटेज के साथ लिखित शिकायत की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें