पिछोर पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं से की बदसलूकी,पूजा का सामान की पर्ची देने आए पंडित को बैठा लिया थाने एसडीओपी से शिकायत

 

पिछोर पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं से की बदसलूकी,पूजा का सामान की पर्ची देने आए पंडित को बैठा लिया थाने एसडीओपी से शिकायत

 

 

 

पिछोर….पुलिस मंगलवार को एक शिक्षक के घर रात में घुस गई और घर में मौजूद महिलाओं के साथ बदसलूकी की और एक नाबालिग को ले जाकर एक घंटे थाने में बैठाए रखा। महिला ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीओपी को आवेदन दिया। पिछोर निवासी शिक्षक की पत्नी रजनी केवट ने पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा को आवेदन देकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि मंगलवार की रात करीब 9 बजे जब मैं व मेरी सास, देवरानी तथा दो बच्चे थे उस समय 6 पुलिसकर्मी बिना पूछे घर के अंदर घुस आए और घर में महिलाओं व बच्चों के साथ कार्रवाई में बाधा डाल रहे थे उक्त महिला के बदसलूकी कर गाली-गलौज करने लगे और घर का सामान की उठा पटक कर दी। महिला रजनी केवट ने।बताया कि हमारे घर पुरोहित का लड़का मोनू पंडित अखंड रामायण पूजन सामग्री का पर्चा देने आया था जिसे पुलिस उठाकर ले गई। वही मेरे नाबालिग बेटे ऋषभ को भी थाने ले गई और उसे थाने में बिठा के रखा। महिला ने एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें