शिवपुरी के सटोरिए गुना में चलवा रहे IPL, GUNA पुलिस ने दो दबोंचे 

 

 

शिवपुरी के सटोरिए गुना में चलवा रहे IPL, GUNA पुलिस ने दो दबोंचे 

 

शिवपुरी…. देश में IPL का जोश हर कहीं  दिखाई दे रहा है ।  आईपीएल के चलते शहर में सट्टे का बाजार भी गरमा रहा है। आसपास के जिलों के सटोरिये गुना में अपने एजेंटों के माध्यम से सट्टा चलवा रहे हैं। मंगलवार बुधवार रात को कोतवाली पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। यह शिवपुरी के एक सटोरिये से लाइन लेकर गुना में काम कर रहे थे। इन दोनों के मोबाइल से पुलिस को 1 लाख 60 हजार रुपए का हिसाब मिला है। कोतवाली पुलिस है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बापू पार्किंग में दो युवक सट्टा चला रहे हैं। इस पर कोतवाली टीआई अनूप भार्गव ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस ने यहां से दो संदेहियों को पकड़ा। इनमें एक ने अपना नाम राजा राठौर और दूसरे ने जितेंद्र राव चौहाण बताया। दोनों के मोबाइल चेक किए तो ये लोग पंजाब सुपर किंग और हैदराबाद सनराइज टीम के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। राजा राठौर के मोबाइल की पुलिस ने तलाशी ली, तो इसमें बालाजी12 की एडमिन आईडी से सट्टा लगवाया जा रहा था। इसके मोबाइल में , 1 लाख रुपए के कॉइन का लेनदेन मिला। इसी तरह जितेंद्र राव को देखा, तो इसमें भी बैटिंग साइट खुली थी। इसके मोबाइल में 60 हजार रुपए के कॉइन का लेनदेन मिला। इन दोनों ने पुलिस को बताया कि वह शिवपुरी में रहने वाले संतोष कुशवाह से ऑनलाइन लिंक लेकर आईपीएल के मैच पर सट्टा खिलवाते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें