गोविंद हार्डवेयर और नौहरी बछोरा में डकैती का प्लान बना रहे 4 आरोपियों को पकड़ा,दो आरोपी प्रेम स्वीट्स की चोरी करने वाले निकले

गोविंद हार्डवेयर और नौहरी बछोरा में डकैती का प्लान बना रहे 4 आरोपियों को पकड़ा,दो आरोपी प्रेम स्वीट्स की चोरी करने वाले निकले

 

शिवपुरी…. कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित पाम पार्क के पास सुलभ कांप्लेक्स के पीछे पांच में से 4 बदमाशों को डकैत की योजना बनाते हुए पकड़ा है। बदमाश झांसी तिराहा क्षेत्र में गोविंद हार्डवेयर और नौहरी बछोरा क्षेत्र में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने जिन चार बदमाशों को पकड़ा है उनमें से दो बदमाश शहर के बीचों-बीच स्थित प्रेम स्वीट्स पर हुई 20 हजार की चोरी के मामले के आरोपी निकले।वहीं एक ऐसा आरोपी निकला जिस पर पूरे 54 मामले दर्ज है । और 1.70 लाख की घड़ियां चुराने के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है ।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता आयोजित कर मामले का खुलासा किया। एसपी अमन सिंह राठौर ने बताया।कि कोतवाली टीआई रोहित दुबे को मुखबिर से से सूचना मिली की मेडिकल कॉलेज के सामने पाम पार्क सुलभ कॉम्प्लेक्स के पीछे चार- पांच लोग नौहरी बछौरा क्षेत्र में एवं गोविंद हार्डवेयर कैपरी लोंस झांसी तिराहा में लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर तीन टीमें बनाई गई जिसके एक टीम की कमान टीआई रोहित दुबे, दूसरी टीम की कमान उपनिरीक्षक दीपक पलिया तथा तीसरे टीम की कमान उपनिरीक्षक सुमित शर्मा को सौंपी गई। तीनों टीमों ने घेराबंदी कर डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को पकड़ा। पकड़े गए बदमाश सचिन गोहर (40) पुत्र प्रेम सिंह गोहर निवासी नई बस्ती तिकोनिया मुरार ग्वालियर के पास एक 315 बोर का।देशी अधिया कारतूस लगा मिला। दूसरे बदमाश विजय (39) पुत्र।जगन्नाथ नामदेव निवासी करौंदी कॉलोनी शिवपुरी के पास से एक।लोहे की दातर तीसरे बदमाश गोलू (23) पुत्र पप्पू जाटव निवासी पुरानी छावनी सुंदर वाला मोहल्ला ग्वालियर के पास से एक लोहे की सब्बलिया तथा चौथे बदमाश फारूक (35) सुवराती खान निवासी कमलागंज शिवपुरी एक लाठी जब्त की है। वही एक बदमाश पवन रावत भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है की प्रेम स्वीट्स में चोरी करने वाले भी यही आरोपी थे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें