अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,50 किलो गांजे के साथ 4 बदमाश पकड़े,उड़ीसा से माल लाकर करते है सप्लाई

 

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,50 किलो गांजे के साथ 4 बदमाश पकड़े,उड़ीसा से माल लाकर करते है सप्लाई

 

करैरा / शिवपुरी….करैरा थाना पुलिस ने टीला पिछोर रोड पर.सोमवार की रात करीब 10 बजे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। स्टेडियम के पास चेकिंग।लगाकर पिछोर से आ रही सफेद कलर की।हुंडई कार को रोक कर अंदर बैठे चार बदमाशों को गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कार की डिग्गी में मौजूद 50 किलो गांजा, चार मोबाइल वह हुंडई कर सहित 35 लाख 40ह जार रुपए का माल जब्त कर लिया है।पु लिस पूछताछ में आरोपियों का कहना थाकि  वह ट्रेन से भोपाल आए थे जहां वह गाड़ी किराए से लेकर शोकनगर से पिछोर,क रैरा होते हुए इटावा की तरफ जा रहे थे। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि करैरा थाना टीआई सुरेश शर्मा की टीम को।पिछोर की तरफ से एक सफेद रंग की हुंडई औरा कार दिखाई दी जिसे चेकिंग के लिए रोका और कार में सवार चार लोगों ने उनके नाम पूछे तो चालक ने अपना नाम संजय यादव (33) पुत्र शंकर लाल निवासी बोड़ा जिला राजगढ़ व बगल में बैठे युवक ने अपना नाम कमल सिंह (40) पुत्र कनीराम अहिरवार निवासी ग्राम कोलार थाना बैरसिया भोपाल का होना बताया वही पीछे वालीसीट पर बैठे लोगों ने अपना नाम शीलू (24) पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी ग्राम। खुतारा थाना करहल मैनपुरी यूपी तथा वरुण कुमार (30) पुत्र देवेंद्र सिंह यादव निवासी ग्राम बटोरा थाना मवाना जिला मेरठ यूपी का।होना बताया। इसमें जब कर की डिग्गी खोलकर चेक की गई तो डिग्गी में अवैध रूप से गांजे के 25 पैकेट मिले जिनका वजन 50 किलो था।

गांजा तस्कर वरुण यादव व शीलू यादव का कहना था कि वह ओडीसा से 2500 से 3000 रुपए किलो के हिसाब से गांजा लेकर आते हैं और मैनपुरी, इटावा, भिंड व मेरठ आदि जगहों पर 8 से 10 हजार रुपए प्रति किलोग्राम में बिक्री करते हैं

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें