चलती थ्रेसर की चपेट में आए दो भाई, एक ने रिवर्स गियर डालकर बचा ली जान,इंदार थाने का मामला

चलती थ्रेसर की चपेट में आए दो भाई, एक ने रिवर्स गियर डालकर बचा ली जान,इंदार थाने का मामला

 

शिवपुरी…. । बीते दिनों एक बालक की थ्रेसर की चपेट में आने से मौत हो गई थी। रविवार शाम को भी इंदार थाना क्षेत्र में स्थित बामौरखुर्द गांव में दो भाई थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गए। लेकिन, एक भाई ने दुर्घटना के समय समझदारी दिखाते हुए तत्काल रिवर्स गियर डाल दिया जिससे मशीन उलटी चलने लगी और उनके हाथ बाहर निकल आए।

 

जानकारी के अनुसार धनपाल सिंह यादव और उसका छोटा भाई वीरेंद्र यादव निवासी बामौरखुर्द गांव रविवार इंदार थाना क्षेत्र के बामौरखुर्द गांव की घटना की शाम खेत पर गेहूं की फसल की थ्रेसिंग कर रहे थे। इसी दौरान काम करते वक्त वीरेंद्र का हाथ थ्रेसर में आ गया। जब धनपाल ने भाई का हाथ थ्रेसर के पंखे में फंसा हुआ देखा तो उसने वीरेंद्र का हाथ निकालने का प्रयास किया। इस प्रयास में धनपाल का हाथ भी थ्रेसर में फंस गया। तब

ही धनपाल ने रिवर्स गियर डाल दिया और पट्टा उलटा चलने लगा व दोनों के हाथ बाहर आ गए। इससे वे गंभीर हादसे का शिकार होने से बच गए। हालांकि दोनों के हाथ में गंभीर चोट आई हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें