आयुष्मान योजना में धांधली,संभागीय जांच दल शिवपुरी आया,मरीजों के बयान भी लिए

आयुष्मान योजना में धांधली,संभागीय जांच दल शिवपुरी आया,मरीजों के बयान भी लिए

 

शिवपुरी….जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती मरीजों के आयुष्मान योजना के तहत चतुर्भुज हॉस्पिटल में ऑपरेशन करने के मामले में अब संभागीय जांच दल से जांच की कराई गई है। सोमवार को ग्वालियर से क्षेत्रीय संयुक्त संचालक (आरजेडी) के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम शिवपुरी पहुंची। जांच दल एक मरीज के घर पहुंचा, दूसरे का अटेंडर को बुलवाया और तीसरे से वीडियो कॉलिंग बात की है। शाम को जांच दल ग्वालियर रवाना हो गया है। संभागीय दल अब हेल्थ कमिश्नर भोपाल को रिपोर्ट सौंपेगा।

जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय संयुक्त संचालक सोमवार को संभागीय जांच दल डॉ पवनकुमार शर्मा, डॉ राजेंद्र सिंह, शिवशंकर भूषण, अमित भार्गव के साथ शिवपुरी पहुंचे सीएमएचओ डॉ पवन जैन को भी जिला अस्पताल बुलवा लिया। सुबह से लेकर देर शाम तक जांच चली। अस्पताल स्टाफ के बयान लिए और भर्ती मरीजों का रिकार्ड खंगाला। शक्तिपुरम खुड़ा शिवपुरी निवासी मरीज नंदकिशोर के घर पहुंचकर बयान लिए । छर्च निवासी हल्की कुशवाह के अटेंडर को शिवपुरी बुलवा लिया। वहीं खनियाधाना के लखनपुरा निवासी मरीज गोविंद आदिवासी से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की और लिखित बयान भी मंगवा लिए । स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयुष्मान धांधली में दो जांच दल मैदान में उतारे जा चुके हैं। जिला स्तरीय दल पहले दिन से ही मामले की जांच कर रहा था। अब संभागीय दल ने आकर एक दिन में जांच पूरी कर ली। वहीं शिवपुरी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने भी डिप्टी कलेक्टर उमेश कौरव से पूरे मामले की जांच कराई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें