इस बार सीसीटीवी कैमरे से होगी खरीदी की निगरानी..डिप्टी कलेक्टर

इस बार सीसीटीवी

कैमरे से होगी खरीदी की निगरानी..डिप्टी कलेक्टर

 

शिवपुरी| शिवपुरी खरीदी केंद्रों पर सभी तरह की।व्यवस्थाएं चाक चौबंद व्यवस्थाएं।बनाने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। ऐसे में भले ही अभी यहां क व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली हों, लेकिन।लगातार बेहतर व्यवस्थाएं बनाकर

खरीदी को अंजाम देना है, ताकि।किसी भी तरह से किसान परेशान ना।हो। यह बात डिप्टी कलेक्टर ममता।शाक्य ने जिले के खरीदारी केंद्र पर।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से।कही।

चूंकि इस बार हर खरीदी केंद्र पर।सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रखनी है, इस वजह से इसे भी दुरुस्त रखने है की बात कही। हालांकि मौका।मुआयना के दौरान सीसीटीवी कैमरे

लगे मिले। पर सभी छह केंद्रों पर जहां।उन्होंने मॉनिटरिंग की वहां लगातार खरीदी केंद्र का

व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला उपार्जन समिति द्वारा वर्ष 2024- 25 के लिए बनाए गए खरीदी केंद्र निरीक्षण में।डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी जिला

आपूर्ति अधिकारी ममता शाक्य डी।एम ओ विनोद कोटिया, मध्य प्रदेश।वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंधक।देवेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जिले के गेहूं और चना मसूर सरसों के खरीदी केंद्रों का

निरीक्षण स्थलों में समिति द्वारा कमला एग्रो, अर्जुन सिंह, मां कंकाली, गरिमा वेयरहाउस, नीरज वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उपार्जन समिति के सदस्य द्वारा खरीदी केन्द्र पर उपस्थित किसानों से खरीदी केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और

किसानों को गुणवत्ता युक्त अनाज।लाने के लिए बताया गया ।खरीदी कैंप पर कुछ किसानों द्वारा कुछ समस्याएं।समिति के समक्ष रखी गई, जिनका निराकरण जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें