नरवर के पार्षद के घर चोरी,10 तौला सोना और 80 हजार नगद ले गए चोर

 

नरवर के पार्षद के घर चोरी,10 तौला सोना और 80 हजार नगद ले गए चोर

 

शिवपुरी/ नरवर…..नगर परिषद नरवर के वार्ड 3 की महिला पार्षद के घर का अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर 10 तौला सोना, 70 हजार कैश, सास की गुल्लक तोड़कर 10 हजार कैश चुराकर ले गया है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बदमाश ने दूसरी बार में चोरी को अंजाम दिया है। महिला पार्षद अपने पटवारी पति के साथ भोपाल चली गई थी। पुलिस ने चोरी के मामले में छानबीन शुरू कर दी है।

वार्ड 3 की महिला पार्षद सपना कुशवाह के गंज दरवाजा के पास स्थित मकान से 7-8 अप्रैल की दरम्यानी रात चोरी हो गई है। सपना अपने पटवारी पति धर्मेंद्र कुशवाह के साथ भोपाल चली गई थी। देवर वीरेंद्र कुशवाह ने सोमवार की सुबह 4:20 बजे।पति को कॉल कर चोरी की सूचना दी। वीरेंद्र सामने वाले मकान में रहता है। लेकिन घटना की रात थ्रेशिंग कराने के लिए चला गया था। वीरेंद्र ने भाई के घर के बाहर के गेट पर ताला लगा दिया था। जबकि घर में दूधिया रामनिवास गुर्जर भी रहता है। लेकिन बदमाश ने घर का ताला तोड़ा और रामनिवास गुर्जर के कमरे की बाहर से कुंदी लगा दी।म

रामनिवास हर दिन सुबह 4 बजे उठकर दूध बांटने जाता है। सोमवार की सुबह नींद खुली तो बाहर से कुंदी लगी थी। वीरेंद्र को कॉल लगाकर बुलाया। वीरेंद्र पहुंचा तो घर का ताला टूटा पड़ा था और कमरे में सामान बिखरा पाया। बदमाश 10 तौला सोना जिसमें दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी झुमकी, दो जोड़ी टॉप्स व अन्य जेवर, चांदी की दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी करधौनी, 70 हजार कैश व सास की गुल्लक फोड़कर 10 हजार चुराकर ले गया।

 

बदमाश रात 12 बजे आया और सीसीटीवी कैमरा तोड़ने का प्रयास किया। गश्त के वक्त पुलिसकर्मी को आता देख बदमाश भाग गया। फिर रात 2 बजे फिर से बदमाश आया और ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दे दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार

पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें