बार काउंसिल चुनाव : विजय तिवारी अध्यक्ष और दुर्गेश ने सचिव पद पर जीता मुकाबला,उपाध्यक्ष निर्विरोध

बार काउंसिल चुनाव : विजय तिवारी अध्यक्ष और दुर्गेश ने सचिव पद पर जीता मुकाबला,उपाध्यक्ष निर्विरोध

 

 

शिवपुरी….. शिवपुरी बार काउंसिल गठन केलिए शनिवार को चुनाव हुए, जिसमें मतगणना रविवार सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई। 7 घंटे तक चली इस मतगणना में 12वे राउंड में परिणाम निकले, जिसमें अध्यक्ष पद पर एडवोकेट विजय तिवारी ने 323 मत हासिल कर जीत हासिल की। जबकि सचिव पद का मुकाबला बेहद नजदीकी रहा यहां दुर्गेशधाकड़ 231 मत हासिल कर विजेता घोषित हुए।

शनिवार को बार काउंसिल पद के अध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और लाइब्रेरियन पद के लिए 641 वकीलों में से 593 वकीलों ने मतदान किया। चुनाव अधिकारी चंद्रभान सिंह सिकरवार, प्रवीण त्रिपाठी और श्रेय शर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे रविवार को मत गणना न्यायालय परिसर में प्रारंभ हुई। जिसमें हर 50 मत की गणना के बाद परिणाम घोषित किए गए। खास बात यह रही की तकरीबन सभी राउंड में एडवोकेट विजय तिवारी अपने निकटतम प्रत्याशियों को मात देते रहे और आखिर में 12 वे राउंड पर हुई फायनल मतगणना के बाद 323 मत हासिल करने पर उन्हें अध्यक्ष पद पर विजेता घोषित किया गया। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गोपाल व्यास रहे, जिन्हें 214 मत हासिल हुए। राजेश जाट को 26 और जितेंद्र सिकरवार को 21 मत मिले। सबसे ज्यादा 410 वोट बहादुर को मिले सहसचिव पद के लिए बहादुर को 410 वोट मिले। और बहादुर एक ऐसे प्रत्याशी रहे जिन्हें सभी पदों के प्रत्याशियों में सर्वाधिक मत हासिलहु ए । लाइब्रेरियन पद पर लोकेश ओझा को 299 मत मिले जबकि नितिन माथुर को 275 मत हासिल हुए। उपाध्यक्ष पद पर पूर्व में ही एकमात्र नामांकन होने से एडवोकेट अजय जैन का नाम विजेता घोषित किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें