कोलारस थाना क्षेत्र के गोरा गांव में दो पक्षों में विवाद,4 लोग घायल, क्रॉस मामला दर्ज

 

कोलारस थाना क्षेत्र के गोरा गांव में दो पक्षों में विवाद,4 लोग घायल, क्रॉस मामला दर्ज

 

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से है। जहां गोरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गए। इस झगडे में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हुए हैं। कोलारस थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना है।

जानकारी के अनुसार 2 गुर्जर परिवारों के बीच एकाएक झगड़ा शुक्रवार की शाम हो गया था। बताया गया है दोनों परिवारों के बीच मवेशियों को लेकर पूर्व में भी मारपीट हो चुकी है। इसी कड़ी में शुक्रवार की देर शाम गांव में दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हो गई। इसी बात को लेकर एक पक्ष के राम अवतार गुर्जर और रामवीर गुर्जर और दूसरे पक्ष के कल्याण गुर्जर और रामवरन गुर्जर के बीच लाठियां चल गई।

 

इस झगड़े में बीच बचाव में आए दोनों के परिजन भी आपस में भिड़ गए। गांव में करीब आधा घंटे तक दोनों पक्षों के बीच झगड़ा चलता रहा। जिसे ग्रामीणों ने जैसे-तैसे शांत कराया। इस झगड़े में घायल हुए चार लोगों को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कोलारस थाना पुलिस ने रामवीर पुत्र धीरजसिह गुर्जर की शिकायत पर कल्याण गुर्जर और रामवरन गुजर्र और कल्याण गुर्जर की मां विन्ना बाई की शिकायत पर राम अवतार गुर्जर और रामवीर गुर्जर के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें