गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन अलग अलग थानों की कार्यवाही,3 किलो 26 ग्राम गांजा जप्त

गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन अलग अलग थानों की कार्यवाही,3 किलो 26 ग्राम गांजा जप्त

 

शिवपुरी…जिले की पुलिस ने आज तीन अलग अलग थाने से गांजे की मोटी खेप जप्त की है । पुलिस ने तीनों जगहों से कुल 3.26 किलो गांजा जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दी है ।

जानकारी के अनुसार पहली कार्यवाही बदरवास थाना पुलिस ने की है जहां पुलिस ने राजू खां पुत्र सरदार खान से 1 किलो 540 ग्राम गांजा बरामद किया है । पुछताछ के दौरान आरोपी राजू ने बताया कि वह बदरवास के इंद्रा कॉलोनी का रहने वाला है और गांजे की खेप खपाने जा रहा था इसी दौरान उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

वहीं दूसरा मामला पोहरी थाने का है जहां पुलिस ने श्योपुर पोहरी रोड़ के मडखेड़ा गांव के तिराहे से पोहरी कस्बे की भगवती कॉलोनी में रहने वाले दीपक उर्फ गोलू पुत्र विरजेंद्र राजपूत को पकड़ा है । गोलू से पुलिस ने 12 हजार की कीमत का 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की कार्यवाही कर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है ।

वहीं सिरसौद पुलिस ने भी लोहादेवी के 62 साल के बुजुर्ग रामगोपाल पुत्र गुलाब धाकड़ को पकड़ा है जो गांव में ही चबूतरे पर गांजा रखकर बेच रहा था ।पुलिस ने आरोपी से 520 ग्राम गांजे की खेप बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की कार्यवाही कर दी है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें