चोरों के हौंसले बुलंद,शहर के हृदय स्थल माधव चौक सहायता केंद्र के पास से प्रेम स्वीट्स के ताले तोड़े

चोरों के हौंसले बुलंद,शहर के हृदय स्थल माधव चौक सहायता केंद्र के पास से प्रेम स्वीट्स के ताले तोड़े

 

शिवपुरी….शिवपुरी। शहर के ह्रदय स्थल माधव चौक पर स्थित ठीक सहायता केंद्र से सटे प्रेम स्वीट्स के चोरों ने ताले चटका डाले। अतिव्यस्त माधव चोक पर पुलिस के सहायता केंद्र की परवाह किए बिना चोरों ने नगर के

प्रतिष्ठित ओर सबसे बड़े मिष्ठान भंडार प्रेम स्वीट्स के

ताले तोड़े। गल्ले से नगदी चालीस हजार ले गया। शहर के बीचों बीच इस तरह से चोरी होना पुलिस की गश्त पर स्वालिया निशान लगाते है ।लोगों में चर्चा है कि जब बीच चौराहे से चोरिया हो रही है तो गली मोहल्ले में चोरिया को रोकी ही नही जा सकती । पुलिस को जल्द ही कुछ सख्त कदम उठाना होंगे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें