सरपंच पति सहित 5 लोगों को एसडीएम ने भेजा जेल,पोहरी एसडीएम की कार्यवाही,सरकारी जमीन पर किए बैठे थे कब्जा 

 

सरपंच पति सहित 5 लोगों को एसडीएम ने भेजा जेल,पोहरी एसडीएम की कार्यवाही,सरकारी जमीन पर किए बैठे थे कब्जा 

 

 

 

शिवपुरी,…. बैराड़ तहसील की ग्राम पंचायत बनवारीपुरा की महिला सरपंच के पति पति अपने तीन भाईयों सहित 50 बीघा जमीन पर अवैध खेती कर रहे थे। पोहरी एसडीएम ने तीन भाईयों सहित सरपंच पति व एक अन्य के खिलाफ सिविल जेल की कार्रवा कर दी। पुलिस ने गुरुवार को पांचों को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया एसडीएम ने सभी को 15 दिन की सिविल जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक खैरारा बनवारी पुरा में 600 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध खेती को लेकर हाईकोर्ट ने दो साल पहले आदेशजा री किया था। लेकिन पिछले साल राजस्व विभाग ने बेदखली की कार्रवाई कर रिपोर्ट भेज दी। लेकिन इस साल फिर से लोगों ने सरसों व गेहूं की बोवनी कर दी थी। यही नहीं पटवारी व नायब तहसीलदार की संज्ञान में मामला होते हुए भी फसल जब्त नहीं की कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर पेशी में समय गुजार दिया और सारी सरसों कट गई।का र्रवाई के नाम पर सिर्फ चंद बीघा में गेहूं की फसल जब्त दर्शा दी और अतिक्रमण हटा दिया। मामले में पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ने ग्राम खैरारा बनबारी पुरा केशा सकीय भूमि सर्वे नंबर 251 और 314 की 50 बीघा भूमि पर ग्राम पंचायत बनबारी पुरा के सरपंच पति रूप सिंह पुत्र राम दयाल कुशवाह के साथ साथ उसके तीन भाई नंद किशोर पुत्र राम दयाल कुशवाह, सरपंच पति कार्रवाई में अवरोध पैदा कर रहा था राकेश पुत्र राम दयाल, महाराज सिंह पुत्र राम दयाल के साथ ग्राम के कल्ले कुशवाह पुत्र मोहर सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए। पुलिस ने उक्त लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को एसडीएम कोर्ट पोहरी पेश किया एसडीएम ने पांचों को 15 दिन के लिए सिविल कारागार पोहरी भेज दिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें