बहनों के आपसी मुंहवाद बड़ी बहन ने नींद की गोलियां निगलीं तो छोटी ने पिया फिनाइल,जिला अस्पताल में भर्ती 

बहनों के आपसी मुंहवाद बड़ी बहन ने नींद की गोलियां निगलीं तो छोटी ने पिया फिनाइल,जिला अस्पताल में भर्ती 

 

शिवपुरी… आपसी मुंहवाद के बाद बड़ी बहन ने  नींद की गोलियां निगल लीं। यह देख छोटी बहन ने भी फिनाइल पी लिया। बड़ी बहन अपने मुंह बोले मामा के संग छोटी बहन कोअ स्पताल लेकर पहुंची, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में बड़ी बहन बेसुध हो गई। दोनों का जिलाअ स्पताल में इलाज जारी है। जिला अस्पताल में भर्ती बड़ी बहन अंजू ( 17 ) निवासी भदेरा ने बताया कि 3 मार्च की शाम 6-7 बजे छोटी बहन सोनम (14) से मुंहवाद हो गया। मैंने नींद की 7-8 गोलियां खा लीं। कुछ देर बादसो नम ने फिनाइल पी लिया। मुंह बोले मामा की मदद से सोनम को बैराड़ अस्पताल लेकर पहुंचे। बैराड़ से रेफर कर देने पर हम जिला अस्पताल आ गए। नींद की गोलियों के असर की वजह से अस्पताल में अंजू बेसुध हो गई ।उ सके बाद पता नहीं चला कि अस्पताल में क्या हुआ । अस्पताल में दोनों बहनों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मां के निधन के बाद दोनों बहनें अपनी नानी रामदेही के संग भदेश में रहती हैं। जबकि पिता अलग रहते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें