झांसी में स्मैक बेचने जा रहा था जिला बदर बदमाश, 15.71 ग्राम स्मैक जब्त,फिजिकल थाने की कार्यवाही

झांसी में स्मैक बेचने जा रहा था जिला
बदर बदमाश, 15.71 ग्राम स्मैक जब्त,फिजिकल थाने की कार्यवाही

शिवपुरी …. फिजिकल थाना पुलिस ने झांसी में स्मैक की सप्लाई करने जा रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उससे पुलिस को 15.71 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपित मौके से फरार हो गया। फरार हुआ आरोपित विधानसभा चुनाव के दौरान जिलाबदर भी हो चुका है। फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया कि मंगलवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश स्मैक बेचने के लिए झांसी जा रहे हैं। मुखबिर से बताया कि दोनों दो बत्ती तिराहे से गौरीकुंड होते हुए जाएंगे। इसके बाद पुलिस ने शमशाम घाट की पुलिया पर चेकिंग लगाई गई। इस दौरान दो अलग-अलग बाइक पर युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो एक युवक पकड़ में आ गया जबकि दूसरा अपनी बाइक छोड़कर अंधेरे में भाग गया। पकड़े गए युवक की पहचान मनीष उर्फ टिंकल पुत्र मांगीलाल शर्मा निवासी फक्कड़ कालोनी के रूप में हुई है। वहीं रोहित चौहान निवासी काली माता मंदिर के पास देहात थाना फरार हो गया। फरार आरोपित विधानसभा चुनाव के दौरान जिलाबदर भी हो चुका है। पूछताछ में सामने आया कि रोहित ने मनीष को लालच दिया था कि रात का समय है इसलिए वह उसके साथ झांसी चले। यदि वह चलेगा तो स्मैक बेचने बाद मिलने वाले रुपयों में से कुछ हिस्सा वह उसे दे देगा।
इसके बाद मनीष भी रोहित के साथ चला गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें