गस्त के दौरान जुआ खेलते 6 जुआरी पकड़े 10800 रुपए किए जप्त,नरवर पुलिस की कार्यवाही

गस्त के दौरान जुआ खेलते 6 जुआरी पकड़े 10800 रुपए किए जप्त,नरवर पुलिस की कार्यवाही

शिवपुरी….पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ एंव फरार गिरफ्तारी बारंटियो, स्थाई बारंटियो एवं जुआरियो के विरूध्द काँम्विग गस्त के दौरान कडी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे । इसी क्रम में दिनांक 28- 29.03.2024 की रात्री मे थाना प्रभारी नरवर निरी. केदार सिंह यादव द्वारा थाना नरवर एवं चौकी मगरौनी की दो सयुक्त रूप से पुलिस टीम बनाकर दविस दी गयी तो ग्राम ठाठी चौकी मगरौनी थाना नरवर पर (1) प्राण सिहं पुत्र उदय सिहं जाटव (2) दौलत पुत्र करन सिहं जाटव (3) ज्ञान सिहं पुत्र खच्ची जाटव (4) दौलत पुत्र पुक्खूराम जाटव (5) लक्ष्मण पुत्र राधेलाल जाटव (6) साहव सिहं पुत्र हरकंठ गुर्जर निवासीगण ग्राम ठाठी चौकी मगरौनी थाना नरवर जिला शिवपुरी के प्राण सिहं जाटव की चक्की के सामने ग्राम ठाठी मे हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये गये जिन्हे फोर्स की मदद से घेर कर पकडा जिनके सामने फड से कुल मशरूका 10800 रूपये मय तास की गड्डी 52 पते की विधिवत् जप्त किये गये अपराध क्रमांक 66/2024 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
सराहनीय भूमिका – TI केदार सिहं यादव थाना प्रभारी नरवर, S. I. जूली तोमर चौकी प्रभारी मगरौनी SI दीपक शर्मा,SI लक्ष्मण सिह कुशबाह, ASI नारायण बंजारा, ASI परमाल सिंह, ASI भूपेन्द्र शर्मा HC 692 अजेन्द्र परिहार HC 356 सोनेराम कुशवाह, HC 217 विपिन यादव, आर.565 गजराज सिहं बघेल, आर. 483 राघवेन्द्र तोमर, आर.1138 राहुल वघेल आर. 332 देवेन्द्र परिहार, आर0 944 सचिन यादव आर0 743 सुनील रावत, आर0876 सतोष कुमार, आर0 400 परिमाल, आर. 49 अजय माझी, आर. 162 राजकुमार माझी, आर. 809 अवदेश रावत, आर.627 धर्मेन्द्र सिहं, आर. चालक 942 राजवहादुर चोकोटिया आर. 112 हुकुम सिहं आर. 321 महेन्द्र सिहं, म. आर. 1088 कीर्ती मौर्य आर. 872 सायल खान आर. 952 गौरव जाट की सराहनीय भूमिका रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें