महिला ने केरोसिन डालकर खुद को लगाई आग,गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर,बैराड़ थाने का मामला

महिला ने केरोसिन डालकर खुद को लगाई आग,गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर,बैराड़ थाने का मामला

शिवपुरी….अपनी भतीजी बहु से मुंहवाद होने के बाद 40 वर्षीय महिला ने खुद के उपर केरोसिन डालकर आत्महत्या का प्रयास किया है । घर में मौजूद महिला सदस्यों ने किसी तरह से आग को बुझाया। परिजन जली अवस्था में उसे जिला अस्पताल लेकर आए । चूंकि महिला 80 फीसदी जल चुकी है । गंभीर हालत को देखते हुए महिला को ग्वालियर रैफर कर दिया गया है ।
जानकारी के अनुसार बैराड़ थानांतर्गत केमई गांव की रहने वाली 40 वर्षीय महिला रेखा जाटव ने घर में ही खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया ।शुक्रवार की सुबह रेखा का अपनी भतीजी बहु से किसी बात को लेकर विवाद हो गया । भतीजी बहु ने रेखा से कुछ अनर्गल बातें कह दी जो कि रेखा को नागवार गुजरी जिससे आहत होकर रेखा ने घर में रखा केरोसिन अपने उपर उड़ेल लिया और आग लगा ली । किसी तरह से घर में मौजूद महिलाओं ने रेखा की आग बुझाई । रेखा के पति का कहना है कि जिस वक्त रेखा ने आज लगाई तब वह घर में मौजूद नहीं था ।
बैराड़ थाना प्रभारी मनोज राजपूत का कहना है कि महिला कि प्री एम एल सी जिला अस्पताल में कराई गई है चूंकि महिला का शरीर 80 फीसदी जल चुका है । डॉक्टर ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया है । महिला के बयानों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें