पिछोर में गोलीकांड,45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या,10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पिछोर में हत्याकांड,45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या,10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

शिवपुरी…. जिले की पिछोर थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद गुस्सा आए परिजनों ने पिछोर थाने का शुक्रवार को घेरव कर दिया और आरोपियों पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। पिछोर थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज होने के बाद परिजन शांत हुए.

घटनाक्रम की जानकारी के मुताबिक घटबरा गांव में
रामनिवास जाटव निवासी घटबरा की गुरुवार रात गांव के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बेटे देवेंद्र ने बताया कि तीन दिन से पड़ोसी लालाराम जाटव विवाद कर रहे थे। इस बात का फायदा गांव का ही महेंद्र लोधी उठाना चाहता था। महेंद्र लोधी पिता रामनिवास से कह रहा था कि खुद को गोली मार लें, जिससे लालाराम जाटव और उसका परिवार फंस जाए। पिता ने ऐसा करने से महेंद्र लोधी को मना कर दिया।

गुरुवार रात पिता मनका गांव से लौट रहे थे, तभी महेंद्र लोधी ने साजिश के तहत मनका गांव के रहने वाले वाले धर्मेंद्र यादव, अर्जुन यादव और जसवंत यादव द्वारा उन्हें गोली मरवा दी। इस मामले में लालाराम जाटव और उसका परिवार भी शामिल है।

जमीन विवाद के चलते महेंद्र रच रहा था साजिश गांव में जमीनी विवाद के चलते महेंद्र लोधी के पिता की हत्या 2005 में कर दी गई थी। इस विवादित जमीन को लालाराम जाटव ने खरीद ली थी, जबकि महेंद्र नहीं चाहता था कि वह जमीन कोई खरीदे। जब महेंद्र को पता चला कि रामनिवास जाटव का झगड़ा लालाराम जाटव से हुआ है।

इसी मौके का फायदा महेंद्र लोधी उठाना चाहता था और वह रामनिवास जाटव के जरिए लालाराम जाटव को झूठे केस में फंसवाना चाहता था। जब रामनिवास जाटव ने महेंद्र लोधी की बात नहीं मानी तो उसकी हत्या की साजिश रच दी।

पिछोर थाना प्रभारी रत्नेश यादव का कहना है कि मृतक के बेटे देवेंद्र जाटव की शिकायत पर महेंद्र लोधी, धर्मेंद्र यादव, अर्जुन यादव, जसवंत यादव, लालाराम जाटव, गौरीशंकर जाटव, सचिन जाटव, बिमला जाटव, हसमुखी जाटव, पार्वती जाटव के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें