काम कराने के बाद भुगतान न देने पर न्यायालय ने दिखाई नाराजी,कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद शिवम कंस्ट्रक्शन के बिल की पेमेंट प्रक्रिया नपा ने तीन दिन में पूरी की

काम कराने के बाद भुगतान न देने पर न्यायालय ने दिखाई नाराजी,कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद शिवम कंस्ट्रक्शन के बिल की पेमेंट प्रक्रिया नपा ने तीन दिन में पूरी की

शिवपुरी….. शिवपुरी नगर पालिका परिषद में काम कर चुके ठेकेदारों के महीनों से लंबित भुगतान की मांग को लेकर हाईकोर्ट ने एक मामले में महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं। उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ के निर्देश पर नपा शिवपुरी में महीनों से लंबित कांट्रेक्टर फर्म के लाखों रुपये के देयकों के भुगतान की प्रक्रिया को तीन दिन के भीतर पूरा करना पड़ा है। निर्माण एजेंसी मैसर्स शिवम कंस्ट्रक्शन के प्रोपराईटर अर्पित शर्मा ने उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में फर्म द्वारा महीनों पूर्व पूरे किए जा चुके विभिन्न निर्माण कार्यों का नपा द्वारा भुगतान न किए जाने पर एक रिट पिटीशन दायर की थी। न्यायमूर्ति रोहित आर्या और जस्टिस विनोद द्विवेदी की डबल बेंच ने नपा के रवैये पर नाराजगी व्यक्त की और ठेकेदार के पक्ष में निर्णय दिया। नपा सीएमओ द्वारा नपा की ओर से इस याचिका की सुनवाई के क्रम में गत समय जो जबाव पेश किया उसमें यह तथ्य हाईकोर्ट के सामने आया कि अध्यक्ष द्वारा जुलाई 2023 से निर्माण के भुगतान सम्बंधी फाइलों को अटका कर रखा गया है। नपा ने जवाब में कोर्ट को अवगत कराया कि भुगतान की मंजूरी म्युनिसिपल काउंसिल के अध्यक्ष से ली जानी चाहिए और इसे चेक के माध्यम से संयुक्त रूप से संचालित खाते से निकाला जाना चाहिए। सीएमओ केशव सगर द्वारा हाई कोर्ट को दी गई जानकारी के अनुसार 27 जुलाई 2023 को भुगतान के लिए एक नोटशीट नगर पालिका अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत की गई थी, परंतु चेक तैयार करने और याचिकाकर्ता को सौंपने की प्रक्रिया अध्यक्ष के स्तर पर लंबित थी। इसे ध्यान में रखते हुए पुनः 27 फरवरी 2024 को एक रिमाइंडर भी अध्यक्ष को नपा कार्यालय के स्तर पर भेजा गया। नगर पालिका शिवपुरी ने 20 मार्च को कोर्ट के समक्ष विभिन्न लंबित भुगतानों के दस्तावेज न केवल प्रस्तुत किए बल्कि कोर्ट को अवगत कराया कि फर्म के लंबित देयकों का भुगतान आदेश तैयार कर दिया गया है जिसे 3 दिन के भीतर याचिकाकर्ता के खाते में एनईएफटी से स्थानांतरित कर दिया जाएगा। मामले की अगली सुनवाई एक अप्रैल को होना है न्यायालय में दिए इस हलफनामें के दूसरे ही दिन नपा शिवपुरी को
भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें