कृषि उपज मंडी में व्यापारी और किसानों में झड़प,किसानों ने व्यापारियों को खदेड़ा,तोड़फोड़ भी की

कृषि उपज मंडी में व्यापारी और किसानों में झड़प,किसानों ने व्यापारियों को खदेड़ा,तोड़फोड़ भी की

शिवपुरी | कृषि उपज मंडी शिवपुरी में मंगलवार को डाक के वक्त झड़प हुई और किसानों ने व्यापारियों को खदेड़ दिया। नाराज किसानों ने मंडी दफ्तर की चैनल तोड़ दी और व्यापारी से हाथापाई
व कुर्सियां और गमले तक तोड़ दिए। एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, देहात व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। मंडी सचिव ने केस दर्ज कराने देहात थाने में आवेदन दिया है। घटना की वजह से डेढ़ से दो घंटे डाक बंद रही। जानकारी के मुताबिक कृषि उपज मंडी पिपरसमां में मंगलवार की दोपहर 3:15 बजे डाक के वक्त लोडिंग से आए किसान ब्रजवल्लभ जाटव ने व्यापारियों सेडा लगाने की बात कही। गाली देने पर व्यापारी नाराज हो गए और मुंहवाद हो गया। झड़प के बाद दूसरे किसान भी आ गए और बचने के लिए व्यापारी मंडी सचिव दफ्तर की तरफ भागे। कर्मचारियों ने व्यापारियों को अंदर कर चैनल लगा दी। किसानों ने
झूमाझटकी कर चैनल तोड़ी और अंदर घुस आए। व्यापारी जगदीश के संग हाथापाई कर दी। कुछ युवकों ने कुर्सियां व गमले उठाकर पटक दिए। कूलर पटक दिया और पानी का मटका फोड़ दिया । कर्मचारी छत पर जाकर छिप गए। सूचना मिलते ही देहात टीआई जितेंद्र मावई स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा व एसडीओपी संजय चतुर्वेदी भी पहुंच गए। बाद में एसडीएम अनूप श्रीवास्तव भी आ गए। दफ्तर की सीसीटीवी
फुटेज निकाली तो चैनल तोड़ने व अन्य घटनाक्रम भी सामने आ गया। मंडी सचिव के आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें