प्राइमरी और मिडिल स्कूल परीक्षा का मूल्यांकन करने 140 शिक्षक नहीं पहुंचे, थमाए कार्रवाई के नोटिस

प्राइमरी और मिडिल स्कूल परीक्षा का मूल्यांकन करने 140 शिक्षक नहीं पहुंचे, थमाए कार्रवाई के नोटिस

शिवपुरी…. दूसरे जिले से मूल्यांकन के लिए
आईं पांचवी आठवीं की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिवपुरी ब्लॉक के 500 वेल्लुअरों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन मूल्यांकन के पहले दिन सोमवार को शुरुआत में ही सिर्फ 360 शिक्षक ही मूल्यांकन कार्य के लिए पहुंचे वहीं प्राइमरी और मिडिल के 140 शिक्षक मूल्यांकन कार्य से गैरहाजिर रहे। इस पर शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा ने मूल्यांकन कार्य से नदारद रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के नोटिस जारी किए गए हैं वहीं गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों से दो दिन के भीतर जवाब तलब किया गया है। बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा का कहना है कि जिला मुख्यालय पर स्थित शिवपुरी ब्लॉक में अन्य जिले से सबसे अधिक संख्या में कॉपियां पांचवी आठवीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा के मूल्यांकन के लिए भेजी गई है। लेकिन सोमवार को मूल्यांकन कार्य के पहले दिन ही शिवपुरी ब्लॉक के 500 शिक्षकों में से 140 शिक्षक मूल्यांकन कार्य के लिए नहीं पहुंचे जिसमें 80 शिक्षक आठवीं के और 60 शिक्षक पांचवी के सभी विषयों के शामिल हैं। शिक्षकों की अधिक संख्या में करे हाजिर रहने से मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें