कियोस्क संचालक से बैग लूटने का प्रयास, गले से चेन छीनकर भागे,कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

कियोस्क संचालक से बैग लूटने
का प्रयास, गले से चेन छीनकर भागे,कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

शिवपुरी….
कोतवाली थाना क्षेत्र के आशीर्वाद हॉस्पिटल के आगे फतेहपुर रोड पर कियोस्क संचालक में पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने पहले लात मार कर उसे गिरा और फिर बैग छीनने का प्रयास किया। जब कियोस्क संचालक विरोध करते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगा तो बाइक सवार तीनों बदमाश कियोस्क संचालक के गले में पहनी हुई सोने की चैन छीन का मौके से भाग गए। युवक ने
इसकी शिकायत कोतवाली थाना में आवेदन देकर की है। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बंटी उर्फ राजेंद्र (25)
पुत्र गणेश राम सोनी निवासी हनुमान मंदिर के
पास फतेहपुर थाना कोतवाली ने बताया कि वह माधव चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया की कियोस्क संचालित करता है। सोमवार की रात करीब 9 बजे कियोस्क को बंद करने के बाद अपनी पल्सर बाइक से घर के लिए रवाना हुआ। इन दौरान वर्मा कॉलोनी के तिराहा पर दूध लेने के लिए रोका और दूध लेकर रवाना हुआ तो कुछ ही दूरी पर आशीर्वाद हॉस्पिटल के आगे पीछे से आए रहे पल्सर बाइक सवार तीन लोगों ने मेरे पास आग मुझ में लात मार दी। जिसके बाद मैं सड़क पर गिर गया। इस दौरान बाइक सवार तीनों बदमाश भी गिर गए। जिसके बाद तीनों मेरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे। इस दौरान मैंने तीन का विरोध किया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। लोगों को मेरे पास आता देख बदमाश मेरे गले में मेरी 9 ग्राम सोने की चेन छीन कर भाग गए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें